WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, द ब्लडलाइन (The Bloodline) और द न्यू डे (The New Day) के बीच मैच देखने को मिलेगा। स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड द्वारा इस बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया। काफी समय बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) Raw में मैच लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और बिग ई (Big E) का सैगमेंट देखने को मिला था।Macho T 💪@ItsMachoTohhh shit already! Bloodline vs New Day on #WWERawLET IT GO FOR 1 FULL HOUR MAYBE 3.7:07 AM · Sep 18, 2021629ohhh shit already! Bloodline vs New Day on #WWERawLET IT GO FOR 1 FULL HOUR MAYBE 3. https://t.co/71zusqy2kHइस दौरान नए WWE चैंपियन बिग ई और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने एक-दूसरे को लेकर बात की। बाद में इस मैच को Raw के लिए बुक कर दिया गया। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से Raw में रोमन रेंस और द उसोज़ टीम बनाकर बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना करने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से Raw के अगले एपिसोड में यह धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा।4- WWE Raw की व्यूअरशिप में रोमन रेंस की वजह से फायदा हो सकता हैWWE@WWEOn his time.#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle5:35 AM · Sep 18, 20211876353On his time.#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/7fZpij0s6Xकाफी महीनों से Raw ब्रांड व्यूअरशिप के मामले में संघर्ष कर रहा है। WWE ने हर तरीके से कोशिश कर ली है लेकिन उन्हें उतना फायदा देखने को नहीं मिल रहा है। रोमन रेंस लगातार SmackDown को बेहतर रेटिंग्स लाने में मदद करते हैं। इसी वजह से SmackDown को व्यूअरशिप के मामले में उतना संघर्ष नहीं करना पड़ता है। दूसरी ओर Raw के एपिसोड में लगातार रेटिंग्स कम होते जा रही है।इसी वजह से रोमन रेंस और द उसोज़ को Raw में बुलाया गया है। ब्लू ब्रांड के यह सुपरस्टार्स वहां जाकर ब्रांड का कद बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से न्यू डे और ब्लडलाइन के बीच मैच बुक किया गया है वरना WWE इसे किसी बड़े इवेंट के लिए भी बचा सकता था। यह धमाकेदार मैच कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। साथ ही WWE को कुछ हद तक फायदा जरूर मिल सकता है।