WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को अपने पुराने ब्रांड में रखा वहीं कुछ सुपरस्टार्स को नई शुरुआत करने का मौका दिया गया। Raw के एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन कई राउंड्स में हुआ । बीच में कुछ शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। इस एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे।WWE@WWE"YOU'RE NEXT ... AND YOU'RE DEAD!"@Goldberg just delivered the 🎤 drop to @fightbobby on #WWERaw.7:38 AM · Oct 5, 2021990203"YOU'RE NEXT ... AND YOU'RE DEAD!"@Goldberg just delivered the 🎤 drop to @fightbobby on #WWERaw. https://t.co/iMJqVVQ9D6WWE ने Raw के एपिसोड में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान किये। इससे ही एपिसोड धमाकेदार बना और फैंस प्रभावित हुए। WWE ने ड्राफ्ट में कुछ जगहों पर प्रशंसकों को चौंकाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।4- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी का जैफ हार्डी पर हमला करनाWWE@WWEThat's not the way to go about things, @austintheory1!Even @JohnnyGargano wouldn't appreciate this!#WWERaw6:07 AM · Oct 5, 2021791174That's not the way to go about things, @austintheory1!Even @JohnnyGargano wouldn't appreciate this!#WWERaw https://t.co/jkLUHDGSFKSmackDown के एपिसोड में WWE ने ऐलान करते हुए बताया था कि ऑस्टिन थ्योरी Raw का हिस्सा बनने वाले हैं। Raw के एपिसोड में ऑस्टिन नजर आए। वो पहले भी रेड ब्रांड में काम कर चुके हैं लेकिन इस बार वो एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आए। जैफ हार्डी और डेमियन प्रीस्ट के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में प्रीस्ट ने जीत दर्ज करते हुए फैंस का ध्यान खींचा था। मैच के बाद जैफ हार्डी रिंग में मौजूद थे और इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने वहां एंट्री की।वो मोबाइल लेकर आए थे और उन्होंने यहां हार्डी की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने जैफ के साथ सेल्फी ली और फिर उनपर बुरी तरह हमला किया। देखा जाए तो ऑस्टिन Raw में हील के तौर पर नजर आए हैं और उन्होंने आते ही सभी का ध्यान खींचा है। किसी ने नहीं सोचा था कि थ्योरी इस तरह से Raw में वापसी करेंगे और वो आते ही दिग्गज WWE सुपरस्टार को निशाना बनाएंगे। अब जैफ हार्डी और ऑस्टिन थ्योरी की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।