WWE रॉ (Raw) का एपिसोड धमाकेदार रहा। WWE ने एपिसोड में कुछ शानदार मैच बुक किये थे। इसके साथ ही सैगमेंट्स भी रोचक साबित हुए थे। चैंपियनशिप मैचों ने मुख्य रूप से सभी फैंस का ध्यान खींचा। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी फैंस की उम्मीदों के अनुसार नहीं था और इसी कारण से WWE को किसी भी तरह से Raw के एपिसोड को अच्छा बनाना था। उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और एपिसोड को देखने लायक बनाया।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3I love that WWE and Keith Lee are paying homage to Bearcat Wright by changing his name to Keith “Bearcat” Lee and the fact that the TL is getting a black history lesson too.7:08 AM · Sep 21, 20211058247I love that WWE and Keith Lee are paying homage to Bearcat Wright by changing his name to Keith “Bearcat” Lee and the fact that the TL is getting a black history lesson too. https://t.co/GVz9PSzk3Tशॉक्स और सरप्राइज से एपिसोड जरूर खास बनते हैं। कुछ ऐसा ही Raw के एपिसोड के लिए भी कहा जा सकता है। WWE ने कई शॉक्स और सरप्राइज दिए और इसी वजह से एपिसोड फैंस के बीच चर्चा का विषय बन पाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।4- WWE Raw में कीथ ली की नए नाम और लुक के साथ वापसी होनाWWE@WWEKEITH "BEARCAT" LEE.#WWERaw @RealKeithLee6:18 AM · Sep 28, 20217093695KEITH "BEARCAT" LEE.#WWERaw @RealKeithLee https://t.co/gCtxlWeFr2कीथ ली काफी समय से WWE में नजर नहीं आ रहे थे। हर कोई इससे निराश था क्योंकि उनका टैलेंट खराब हो रहा था। हालांकि, Raw के एपिसोड में उनकी चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्हें कीथ 'बीयरकैट' ली नाम से बुलाया गया और उन्होंने लुक में भी छोटे बदलाव किये। उन्होंने अकीरा टोजावा के खिलाफ एक मैच लड़ा और उन्हें यहां आसानी से जीत मिली। देखकर लग रहा है कि WWE उन्हें टॉप हील की तरह दिखाने की कोशिश करने वाला है।कीथ ली को मेन रोस्टर पर डेब्यू किये हुए काफी समय हो गया है। हालांकि, WWE उन्हें बेहतर तरीके से बुक नहीं कर पाया और काफी समय तक वो शोज़ से दूर भी थे। हालांकि, अब उनकी एक धमाकेदार वापसी हो गई है। वो अब अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए फैंस को प्रभावित कर सकते हैं और Raw के अगले टॉप स्टार बन सकते हैं। सभी को इस सुपरस्टार्स से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।