WWE Raw में इस हफ्ते के लिए कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस हफ्ते के शो में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला शायना बैजलर (Shayna Baszler) से होगा। इसके अलावा वर्तमान चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) यूएस टाइटल ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई देंगे।बता दें, डेमियन प्रीस्ट का Extreme Rules के लिए पहले ही शेमस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। इसलिए यह सोचने वाली बात है कि WWE ने इस हफ्ते Raw के लिए यूएस टाइटल ओपन चैलेंज की घोषणा क्यों की। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में यूएस टाइटल ओपन चैलेंज के लिए कंपनी ने बड़ा प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Raw में डेमियन प्रीस्ट के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।4- WWE Raw सुपरस्टार कैरियन क्रॉस View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)कैरियन क्रॉस ने पिछले कुछ हफ्तों में Raw में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है और वह पिछले कुछ समय में रिकोशे, हम्बर्टो कारिलो, जॉन मॉरिसन जैसे सुपरस्टार्स को बुरी तरह हराते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही कैरियन क्रॉस ने अभी तक किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड शुरू नहीं किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब उनके फ्यूड शुरू करने का समय आ चुका है। View this post on Instagram A post shared by Damian Priest (@archerofinfamy)संभव है कि इस हफ्ते Raw में कैरियन क्रॉस, डेमियन प्रीस्ट के यूएस टाइटल ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। अगर क्रॉस, प्रीस्ट के ओपन चैलेंज का जवाब देने वाले हैं तो प्रीस्ट के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी और उनके लिए क्रॉस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। अगर यह मैच होता है तो यह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।