WWE रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कई बड़ी चीज़ों का ऐलान हो गया है। यह एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। Raw में एक बड़ा स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) आमने-सामने वाले हैं। WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन काफी रोचक रही है।सैथ रॉलिंस और बिग ई के बीच Day 1 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, केविन ओवेंस को भी बाद में मैच में शामिल कर दिया गया था। मैच के लिए बिल्डअप तैयार करने के लिए Raw में केविन ओवेंस और बिग ई का मुकाबला होगा। यह स्टील केज मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं है। सैथ रॉलिंस इस मैच में एक अहम किरदार निभा सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मैच का अंत किन-किन तरीकों से हो सकता है। WWE के पास मुकाबले को खत्म करने के कई तरीके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Raw के एपिसोड में बिग ई और केविन ओवेंस के स्टील केज मैच का अंत हो सकता है।4- WWE Raw में बिग ई को आसानी से जीत मिल जाए View this post on Instagram Instagram Postबिग ई को इस समय WWE बढ़िया तरह से पुश दे रहा है। उन्होंने पिछले कुछ समय में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को पराजित किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग ई को अभी ताकतवर दिखाया जा रहा है। इसी कारण वो केविन ओवेंस को बिना किसी चीटिंग के हरा सकते हैं।यह बात तो तय है कि दोनों सुपरस्टार्स का यह मुकाबला जबरदस्त रहेगा। मैच में बिग ई शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज कर सकते हैं। बड़े मैच से पहले बिग ई को ताकतवर दिखाया जा सकता है। इसी कारण Raw में मैच का अंत बेबीफेस सुपरस्टार्स की जीत के साथ हो सकता है।