WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी खास होगा। इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ (The Usos) नजर आने वाले हैं। काफी समय बाद रेंस Raw में मैच लड़ेंगे। स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस के सैगमेंट में बिग ई (Big E) की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। इसके कुछ समय बाद न्यू डे (New Day) और ब्लडलाइन (Bloodline) के बीच Raw के लिए मैच तय हो गया।बिग ई कुछ समय पहले ही WWE चैंपियन बने हैं और इसके साथ ही वो Raw का हिस्सा बन गए हैं। काफी समय बाद न्यू डे के सदस्य एक साथ मिलकर मैच लड़ने वाले हैं। हालांकि, उनके लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं रहेगा क्योंकि रोमन रेंस और द उसोज़ को पराजित करना आसान नहीं है। इसी वजह से प्रशंसकों का ध्यान इस मुकाबले पर टिका हुआ है।WWE@WWE#WWEChampion @WWEBigE unites with @AustinCreedWins & @TrueKofi to take on #UniversalChampion @WWERomanReigns & #SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos in one of the BIGGEST #WWERaw encounters of all time!Don't miss it tomorrow night at 8/7c on @USA_Network. @HeymanHustle11:30 AM · Sep 19, 20212553365#WWEChampion @WWEBigE unites with @AustinCreedWins & @TrueKofi to take on #UniversalChampion @WWERomanReigns & #SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos in one of the BIGGEST #WWERaw encounters of all time!Don't miss it tomorrow night at 8/7c on @USA_Network. @HeymanHustle https://t.co/CP1EPCkxcpहर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE के पास Raw में इस टैग टीम मैच को कई तरीकों से खत्म करने का मौका रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और द उसोज़ बनाम न्यू डे के मैच के 4 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।4- WWE Raw में रोमन रेंस और द उसोज़ की क्लीन जीतAlex McCarthy@AlexM_talkSPORTNew Day Vs The Bloodline. It’s right there BAYYY BEEE.🔥🔥🔥7:43 AM · Sep 14, 20211095117New Day Vs The Bloodline. It’s right there BAYYY BEEE.🔥🔥🔥 https://t.co/aB6NbPMVvfरोमन रेंस और द उसोज़ को हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल रहने वाला है। इस फैक्शन ने मिलकर काफी जबरदस्त काम किया है। रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद एक भी बार पिन नहीं हुए हैं। उन्हें धराशाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऐसे में रोमन रेंस और उनके भाइयों की हार के चांस कम रहेंगे।WWE अपने यूनिवर्सल चैंपियन और SmackDown टैग टीम चैंपियंस को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। न्यू डे जरूर हील स्टार्स को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन रोमन रेंस और द उसोज़ को जीत मिल सकती है। रेंस को यहां अपनी टीम की ओर से पिन करने का मौका मिल सकता है। SmackDown स्टार्स Raw में आकर अपना दबदबा बना सकते हैं।