इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ काफी धमाकेदार रही। एक तो रोमन रेंस और द मिज ने शानदार जीत दर्ज करते हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा ऐतिहासिक विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए कर्ट एंगल ने सभी सुपरस्टार्स के नाम का एलान भी कर दिया। एलेक्सा ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को बेली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में नाया जैक्स और असुका के मैच का एलान भी किया गया। इस मैच में यह शर्त भी जोडी गई कि अगर जैक्स इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती हैं, तो वो भी रैसलमेनिया में होने वाले चैंपियनशिप मैच में शामिल हो जाएंगी। इसके अलावा शो में फिन बैलर और कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मैच में रिवाइवल को हराया, तो असुका ने एक शानदार मैच में पूर्व विमेंस चैंपियन बेली को हराया। रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। सिजेरो और शेमस ने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जॉन सीना vs इलायस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच में यह शर्त थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा, उसको एलिमिनेशऩ चैंबर मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करने का मौका मिलेगा। इस मैच के अंत में इलायस ने मौके का फायदा उठाते हुए सीना को पिन किया औऱ मैच अपने नाम किया। हालांकि मैच के बाद स्ट्रोमैन ने सीना और इलायस के ऊपर रनिंग पावरस्लैम की बरसात करते हुए रॉ का अंत किया।