रोड टू रैसलमेनिया अपने चरम पर है। इस हफ्ते के रॉ एपिसोड विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी से लाइव आया। कर्ट एंगल ने आकर रॉ की शुरुआत की। ये पूरा सैगमेंट विवाद से भरा हुआ था, फैंस को पहली बार रोंडा राउज़ी रिंग में अटैक करती नजर आईं। वहीं कर्ट ने ट्रिपल एच को एंकल लॉक सबमिशन मूव में जकड़ा। फैंस को झटका तय लगा जब जॉन सीना का म्यूजिक हिट हुआ। सीना को स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन में टाइटल मैच लड़ना है। ऐसे में उनके आने की उम्मीद किसी ने भी नहीं किया था। हालांकि उनकी टक्कर इस दौरान गोल्डस्ट के साथ हुई। समझ नहीं आया है गोल्डस्ट को सीना के खिलाफ रॉ में क्यों उतारा गया।
Edited by Staff Editor