WWE रॉ (Raw) के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान शेमस (Sheamus), WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस मैच के दौरान बॉबी लैश्ले मैच के बीच में ही शेमस को छोड़कर वहां से चले गए और इस वजह से ड्रू मैकइंटायर ने आसानी से शेमस को क्लेमोर किक देने के बाद उन्हें पिन करके अपने टीम को जीत दिला दी थी।इस हार की वजह से शेमस काफी गुस्सा हो गए थे और बैकस्टेज उनकी बॉबी लैश्ले से झड़प देखने को मिली थी। गौर करने वाली बात यह है कि इस झड़प के दौरान शेमस के एटीट्यूड में बदलाव देखने को मिला था। यही कारण है कि शेमस के बेबीफेस टर्न लेने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के लिए शेमस और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के बीच मैच की भी घोषणा हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस को WWE Raw में बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए।5- WWE Raw में शेमस को बेबीफेस टर्न कराकर नया रोमांच लाया जा सकता है View this post on Instagram A post shared by Sheamus (@wwesheamus)SmackDown लंबे समय से WWE का नंबर वन शो बना हुआ है और हाल ही में बैकी लिंच की वापसी से ब्लू ब्रांड को और भी मजबूती मिली है। वहीं, ब्रॉक लैसनर भी जल्द ही SmackDown जॉइन करते हुए इस शो का रोमांच बढ़ा सकते हैं। इसके ठीक विपरीत Raw कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स पर ही निर्भर है, हालांकि, रेड ब्रांड में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं लेकिन वो अभी तक Raw को बेहतरीन बनाने में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं।हालांकि, अगर शेमस आने वाले समय में Raw में बेबीफेस टर्न ले लेते हैं तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और इस वजह रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ सकता है। संभव है कि शेमस के बेबीफेस टर्न लेने के बाद उन्हें इस रूप में देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक Raw का शो देखने के लिए ट्यून कर सकते हैं।