WWE Raw: 5 सितम्बर 2016, शो की अच्छी और बुरी बातें

1.-top-babyface-and-heel-1473133512-800

कान्स सिटी की इस का हफ्ते का रॉ शो या फिर केविन ओवन्स शो। जैसा की हमेशा होता आया है इस हफ्ते का शो भी अच्छा था, लेकिन कुछ पल थे जिसने दर्शकों को निराश किया। कुछ चीज़ों को छोड़ दिया जाये तो इस चाउ में बातें थी जिसकी वजह से लाइव इवेंट हो सकता था। यहाँ पर हम इस शो का विश्लेषण करते हुए इसकी अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रखेंगे। अच्छी बात: ये रही वो बातें जो हमे पसंद आई 1- रॉ के पास टॉप बेबीफेस हील है चोट से वापसी करने वाले रॉलिन्स के लिए दर्शक जी भर के चीयर करना चाहता थे। लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला। रॉ के पास कभी भी टॉप बेबीफेस नहीं रहा (फिन बलोर को छोड़कर)। वहीँ ऐसा लगता है कि केविन ओवन्स अब नए "ट्रिपल एच गाए" हैं और वें सूट और बेल्ट के साथ दिखाई दिए। अब वें रॉलिन्स की जगह कंपनी के टॉप हील बन चूके हैं। यहाँ पर समय बदल चुका है और अब रॉलिन्स का सामना कंपनी के बड़े हील जैसे जेरिको और ओवन्स से हो सकता है। 2- भविष्य के फिउड के बीज बो दिए गए 2.-seeds-of-future-conflict-1473134208-800 वो दिन चले गए जब हम सोचा करते थे की मिक फॉली और स्टेफ़नी मैकमैहन साथ में काम कर सकते हैं। वैसे भले ही अभी दोनों साथ में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके बीच पड़ रही दरार साफ़ दिखाई दे रही है।ऐसा ही कुछ शार्लेट और डैना ब्रूक, निया जाक्स और अलीसिया फॉक्स के बारे में कहा जा सकता है। (हालांकि इसे कोई इतना महत्व नहीं देता) वैसे ये हफ्ता निराशाजनक था, लेकिन आनेवाले हफ्ते के बारे में क्या कहा जा सकता है? फॉली और स्टेफ़नी के बीच की पॉवरस्ट्रुगल उनके फिउद के साथ खत्म हो जाये और हमे रॉ में कुछ नए बदलाव देखने मिल सकते हैं। 3- शाशा बैंक्स ने हमे हकीकत के दर्शन करवाएं 3.-sasha-banks-swerve-1473134623-800 समरस्लैम के बाद हफ्तों से शाशा बैंक्स को रिंग से दूर रखा जा रहा था और जब उन्होंने WWE यूनिवर्स के सामने ऐसा कहा कि उनके पास बुरी ख़बर है, तो हम घबरा गए। वें रिंग की ओर आई और सभी के सामने भावनात्मक रूप से स्पीच दिया। हमे लगा की उनका समय अब खत्म हो गया। जब डैना ब्रूक की म्यूजिक बजी, तब हम समझ गए की स्तिथियाँ इतनी ख़राब नहीं है। ये बिल्कुल कारगर रहा। एक बेहद ख़राब शो अब अच्छा शो बन रहा था। 4- अगले हफ्ते के मैच 4.-a-match-with-stakes-1473135072-800 जी हाँ, मुख्य इवेंट से आप रोमन रेन्स को दूर नहीं रख सकते। लेकिन एक बात याद कीजिए की पिछले हफ्ते वें भी ट्रिपल एच के गलत खेल का शिकार थे। अगले हफ्ते वें केविन ओवन्स से लड़ रहे हैं और अगर वें इसे जीतते हैं तो क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हमे ट्रिपल थ्रेट मैच देखने मिल सकता है। बड़े मैचों में रोमन रेन्स अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वें हमे निराश नहीं करेंगे। अगले हफ्ते के रॉ में...मेरा मतलब केविन ओवन्स शो पर क्या होता है, ये देखना पड़ेगा। ख़राब बात: ये हिस्सा थोड़ा बड़ा होगा 1- 3 घंटे के शो में गहराई नहीं है 1.-lack-of-depth-1473135453-800 पूरा शो रॉलिन्स-ओवन्स के दुश्मनी के आस पास मंडरा रहा था। स्मैकडाउन हवे क्व झोंके की तरह निकल जाता है, क्योंकि ये एक घंटे छोटा है। वहीँ ऐसा लगता है कि रॉ में आपको जबर्दस्ती तीन घंटे बैठना पड़ता है। ऐसे कई मैचेस थे जिनका कोई मतलब नहीं बनता था। यहाँ तक की कोरी ग्रेव्स के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं था। सच कहूं तो नए बो डलास इतने ख़राब नहीं थे, लेकिन हमें और कितने ख़राब मैचेस देखने पड़ेंगे। 2- टाइटस ओ'नील बनाम डैरेन यंग 2.-titus-darren-young-1473135912-800 जहाँ पर जेन और ओवन्स मिलकर हर बार कमाल का शो देते हैं, वहीँ टाइटस ओ'नील और डैरेन यंग हमेशा निराश करते हैं। उनका फिउद अभी भी चल रहा है और इसका कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा। इस फिउद को और ख़राब कैसे बनाया जा सकता है? जिंदर महल से। हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते या फिर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में वें दोनों अपना मामला एक बार खत्म कर के आगे बढ़ जाएँ। 3- पुराने दिन का सेगमेंट 3.-old-day-1473136214-800 न्यू डे में अब वो बात नहीं रही। वक समय पर वें मजेदार हुआ करते थे, लेकिन अब नहीं। तो उनका कोई ख़राब नॉकऑफ़ मजेदार कैसे हो सकता है? ओल्ड डे सेगमेंट भयानक था, उसे देखा नहीं जा सकता था। ऐजे स्टाइल्स के अलग होने के बाद से द क्लब बिखर सी गयी है। हमारी टैग टीम डिवीज़न गलत राह की ओर मुड़ गयी है, इन्हें नए फिउद की ज़रूरत है। 4- एंजो अमोर का प्रसव पर केंद्रित जोक 4.-enzo-amore-birth-1473136763-800 इस सेगमेंट का वर्णन करने के लिए एक ही शब्द है, घटिया। अंत में ये कहा जा सकता है कि इस हफ्ते का सेगमेंट उबाऊ था। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications