WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं। इस हफ्ते के शो के दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा शो में Day 1 पीपीवी के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। साथ ही, इस हफ्ते Raw में एक बार फिर ऐज (Edge) और द मिज (The Miz) का सैगमेंट देखने को मिला।वहीं, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में फिन बैलर के साथ मिलकर टैग टीम मैच में डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा इस हफ्ते के शो का अंत बॉबी लैश्ले vs बिग ई के शानदार मैच के जरिए हुआ था। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में द मिज और मरीस की हुई लड़ाई View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE Raw में एक बार फिर द मिज और ऐज का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान द मिज की वाइफ मरीस भी मौजूद थीं। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और मिज ने अचानक ऐज पर हमला कर दिया था। हालांकि, जल्द ही ऐज ने फाइट बैक किया और वो द मिज को स्पीयर देने वाले थे लेकिन मिज ने मरीस को आगे कर दिया था।इस वजह से ऐज का ध्यान भटक गया था और मिज ने इसका फायदा उठाते हुए ऐज को स्कल क्रशिंग फिनाले मूव दे दिया था। हालांकि, मरीस, मिज द्वारा उनका ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल किये जाने से खुश नहीं थीं और उन्होंने मिज को थप्पड़ भी जड़ दिया था। इसके बाद मरीस वहां से चली गई थीं और मिज उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे। यह देखना रोचक होगा कि मरीस और मिज की लड़ाई असली है या फिर इन दोनों ने ऐज को बेवकूफ बनाने के लिए नाटक किया था।