Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। बता दें, यह एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड था। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी मौजूद थे और शो में उनपर खतरनाक अटैक हुआ।इसके अलावा सैमी जेन भी Raw के एपिसोड में नज़र आए थे और उनका कोडी रोड्स के साथ बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला था। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में बैकी लिंच और बेली के हाथ से निकला बहुत बड़ा मौका View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बैकी लिंच vs बेली vs बियांका ब्लेयर का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी और यह मैच जीतने की स्थिति में बैकी या बेली विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना लेती। हालांकि, ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई।बता दें, बियांका ब्लेयर ने इस मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद बेली को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। बियांका ब्लेयर की इस जीत से बैकी लिंच & बेली का विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाने का सपना चकनाचूर हो चुका है और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है।4- ओस्का ने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने का दावा पेश किया View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में ओस्का, निकी क्रॉस & कार्मेला का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में राकेल रॉड्रिगेज, लिव मॉर्गन & नटालिया से सामना हुआ। बता दें, ये सभी 6 सुपरस्टार्स विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। ओस्का इस मैच में अपने ही साथियों निकी क्रॉस & कार्मेला पर हमला करती हुई दिखाई दी थीं।इसके बाद ओस्का ने लिव मॉर्गन को सबमिशन में जकड़कर जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही उन्होंने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने का दावा पेश कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि शायद ही कोई सुपरस्टार ओस्का को विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने से रोक पाएगा।3- WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने लोगन पॉल पर साधा निशाना View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में द मिज़ टीवी सैगमेंट का हिस्सा थे। सैथ ने इस सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं, उन्होंने यह भी कह दिया कि लोगन पॉल रिंग में रहना डिजर्व नहीं करते हैं। यह बात तो पक्की है कि लोगन पॉल को सैथ रॉलिंस का यह बयान पसंद नहीं आया होगा।यही कारण है कि WWE टीवी पर वापसी के बाद वो सैथ रॉलिंस के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो इस हफ्ते हुए सैगमेंट के बाद WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है और आने वाले कुछ हफ्तों में इस मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है।2- WWE Raw में Elimination Chamber के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान कर दिया था। इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर रिंग में एडम पीयर्स के साथ मौजूद थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले बुलाने के बावजूद भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए रिंग में जाने को तैयार नहीं हुए।इसके बाद जब ब्रॉक लैसनर रैंप पर मौजूद बॉबी लैश्ले की तरफ बढ़े तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने लैसनर को रोकने की नाकाम कोशिश की। बता दें, बॉबी लैश्ले रैंप पर पूरी तरह तैयार थे और लैसनर के वहां आने पर लैश्ले ने खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। जल्द ही, बॉबी लैश्ले ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Elimination Chamber 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच को भी ऑफिशियल कर दिया था।1- कोडी रोड्स ने WWE Raw में सैमी ज़ेन को रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिया किया मोटिवेट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन का शानदार सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सैमी ज़ेन इस चीज़ को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि वो Elimination Chamber में रोमन रेंस को हरा पाएंगे या नहीं। हालांकि, कोडी रोड्स ने सैमी ज़ेन को विश्वास दिलाया कि वो रोमन रेंस को हरा सकते हैं।लोगन पॉल ने यह भी कहा कि वो सैमी जे़न को WrestleMania 39 के मेन इवेंट में देखना चाहते हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि सैमी ज़ेन Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार को हराने का कारनामा कर पाएंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।