WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड रोमांच से भरपूर था। देखा जाए तो बिग ई (Big E) का बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया WWE चैंपियन बनना इस हफ्ते के शो की हाइलाइट रहा। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए देखा गया। ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया पर फैंस के विरोध की वजह से कंपनी को जैफ हार्डी को बेहतर मैच में बुक करने के लिए मजबूर होना पड़ा।वहीं, इस हफ्ते Raw में दो पुराने दोस्तों की जोड़ी आखिरकार टूट गई और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते के शो के दौरान मैच देखने को मिलेगा। साथ ही, इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस ने Extreme Rules में होने जा रहे बड़े मैच से पहले शार्लेट फ्लेयर को कड़ी चेतावनी दी। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में जैफ हार्डी को लगातार मौके मिलते रह सकते हैंVintage @JEFFHARDYBRAND!#USTitle#WWERaw pic.twitter.com/VXkJuGs2JQ— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021WWE ने इस हफ्ते Raw के पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते के शो के दौरान यूएस ओपन चैलेंज देने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट को यूएस ओपन चैलेंज देने के लिए इसलिए बुक किया गया ताकि जैफ आकर उनके चैलेंज का जवाब दे सकें। वैसे भी, जैफ की खराब बुकिंग की वजह से पिछले कुछ समय से WWE की काफी आलोचना हो रही है।👀@ArcherofInfamy#WWERaw pic.twitter.com/ZeTZ4GrWKE— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021अगर इस हफ्ते के शो में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच की बात की जाए तो इस मैच में जैफ ने प्रीस्ट को काफी टक्कर दी थी लेकिन जैफ यह मैच हार गए थे। भले ही, जैफ यह मैच हार गए लेकिन फैंस उनकी बेहतर बुकिंग से संतुष्ट दिखाई दिए। साथ ही, फैंस ने मांग की कि उन्हें इसी तरह लगातार मौके मिलते रहे और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी जैफ को मौके मिलते रह सकते हैं।