Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) का डेब्यू मैच देखने को मिला। इसके अलावा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को अगला चैलेंजर मिला। वहीं, अगले हफ्ते Raw के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के खास सैगमेंट का ऐलान किया गया।यही नही, Raw के इस एपिसोड में द उसोज़ और जजमेंट डे की स्टोरीलाइन को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में बैकी लिंच vs बेली के स्टील केज मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और बेली के बीच लंबे समय से फिउड जारी है और इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच और बेली ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही बैकी ने बेली को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज कर दिया।बेली ने बैकी लिंच का चैलेंज स्वीकार कर लिया और यह मैच अगले हफ्ते Raw में देखने को मिलेगा। देखा जाए तो अक्सर स्टील केज मैच का इस्तेमाल किसी फिउड को खत्म करने के लिए किया जाता है, इसलिए इस मैच के जरिए बैकी और बेली के फिउड का अंत हो सकता है।4- WWE Raw में अंकल हाउडी ने एलेक्सा ब्लिस की मदद की View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड की तरह अंकल हाउडी इस हफ्ते भी शो में दिखाई दिए। बता दें, रेड ब्रांड में इस हफ्ते जब बियांका ब्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस पर दबदबा बना रखा था, उसी वक्त अंकल हाउडी की एंट्री हुई। इस वजह से बियांका ब्लेयर का ध्यान भटका गया था।इस चीज़ का फायदा उठाकर एलेक्सा ब्लिस ने बियांका ब्लेयर पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। बता दें, अब Royal Rumble 2023 के लिए एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है और संभव है कि अंकल हाउडी इस मैच में एलेक्सा को जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं।3- WWE Raw में बॉबी लैश्ले बने यूएस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले, फिन बैलर, द मिज़, डॉल्फ जिगलर, सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन ने यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में हिस्सा लिया था। यह एलिमिनेशन मैच था और इस मैच में जमकर बवाल देखने को मिला था। इस मैच के दौरान MVP और ओमोस रिंगसाइड पर नज़र आए थे।इस चीज़ के जरिए एक बार फिर बॉबी लैश्ले के हर्ट बिजनेस जॉइन करने के संकेत दिए गए। इस मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने MVP के दखल का फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस को स्पीयर देते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।2- कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच में एंट्री का किया ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते भी कोडी रोड्स के वीडियो पैकेज दिखाया जाना जारी रहा। बता दें, इस हफ्ते दिखाए गए वीडियो पैकेज में कोडी रोड्स ने ऐलान किया कि वो Royal Rumble 2023 मैच के दौरान वापसी करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो यह ऐलान करके WWE ने सभी को चौंका दिया है।बता दें, कोडी रोड्स मेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं। चूंकि, कोडी रोड्स Royal Rumble में लंबे समय बाद एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि वो इस मैच में कैसी परफॉर्मेंस दे पाते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कोडी रोड्स के यह मैच जीतने की अफवाहें सच साबित हो पाती है या नहीं।1- WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए रोमन रेंस के खास सैगमेंट का हुआ ऐलानBT Sport@btsport_1Next Monday every generation of the Bloodline will be in attendance for RAW is xxx as Roman Reigns receives an acknowledgement ceremony 🤯 #WWE #WWERaw2Next Monday every generation of the Bloodline will be in attendance for RAW is xxx as Roman Reigns receives an acknowledgement ceremony 🤯 #WWE #WWERaw https://t.co/9uRlFhrj8lअगले हफ्ते WWE Raw की 30वीं सालगिरह मनाई जाएगी और रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए रोमन रेंस के खास सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। इस सैगमेंट के दौरान द ब्लडलाइन के हर पीढ़ी के सुपरस्टार्स नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही रोमन रेंस के एकनॉलेजमेंट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।बता दें, इस सैगमेंट के दौरान द रॉक के दादाजी भी नज़र आने वाले हैं। यही कारण है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान द रॉक की भी वापसी की संभावना है। अगर Raw के इस एपिसोड के दौरान सचमुच द रॉक वापसी करते हैं तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।