WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया गया था। बता दें, इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler), फिन बैलर (Finn Balor) vs ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) जैसे मैच देखने को मिले। शो में WWE चैंपियन बिग ई (Big E) & बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) का भी मैच देखने को मिला।हालांकि, इस मैच का ऐलान शो के दौरान ही किया गया था और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ। वहीं, इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम आखिरकार टूट गई और अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। इन सब चीज़ों के अलावा भी Raw में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर को अगले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगाWWE@WWEBIG BOB gets the Reckoning from @ArcherofInfamy!#WWERaw8:23 AM · Dec 21, 2021764157BIG BOB gets the Reckoning from @ArcherofInfamy!#WWERaw https://t.co/xopIS6JRVzWWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में डॉल्फ जिगलर को वर्तमान चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला और डॉल्फ के साथी रॉबर्ट रूड भी मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में रूड ने डॉल्फ की मदद करने के लिए रेफरी से नजर बचाकर प्रीस्ट पर हमला कर दिया था।जल्द ही, रूड को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और बता दें, प्रीस्ट ने उनपर अटैक होने के बाद गुस्से में आकर रिंगसाइड पर रूड पर जबरदस्त हमला कर दिया था। हालांकि, ऐसा करते हुए वो काउंट आउट हो गए थे और जिगलर को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था। यह मैच जीतने की वजह से अब जिगलर को अगले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि डॉल्फ इस मैच में प्रीस्ट को हराकर उनसे टाइटल जीत पाएंगे।