WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ और यह Extreme Rules से पहले Raw का आखिरी एपिसोड था। इस शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) भी मौजूद थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ की वापसी से इस हफ्ते Raw के शो का रोमांच काफी बढ़ गया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान जैफ हार्डी (Jeff Hardy) Extreme Rules में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।वहीं, शायना बैजलर इस हफ्ते के शो के दौरान अपने पुराने रूप में दिखाई दीं। साथ ही, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के बीच शानदार सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा इस शो के दौरान WWE को नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिले। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस के पुराने रूप में वापसी के संकेत मिलेंWWE@WWE"You used to walk to the ring with a title, now you walk with a doll on your arm."@MsCharlotteWWE gives @AlexaBlissWWE the business on #WWERaw!7:37 AM · Sep 21, 20211340276"You used to walk to the ring with a title, now you walk with a doll on your arm."@MsCharlotteWWE gives @AlexaBlissWWE the business on #WWERaw! https://t.co/uCz4oKfB9bExtreme Rules में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से पहले इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इसी सैगमेंट के दौरान शार्लेट ने एलेक्सा ब्लिस के वर्तमान कैरेक्टर का काफी मजाक उड़ाया था और इसके साथ ही शार्लेट ने ब्लिस के पुराने रूप का भी जिक्र किया। वहीं, ब्लिस ने भी इस सैगमेंट के दौरान शार्लेट फ्लेयर का काफी मजाक उड़ाया। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही नहीं, इस सैगमेंट के दौरान ब्लिस ने यहां तक कह दिया कि शार्लेट फ्लेयर टाइटल के बिना कुछ नहीं हैं। गौर करने वाली बात यह है कि एलेक्सा ब्लिस इस दौरान पुराने अंदाज में बात करती हुई दिखाई दी थीं। ये सारी चीजें इस बात का संकेत हो सकती हैं कि एलेक्सा ब्लिस आने वाले समय में अपने पुराने गिमिक में लौटने वाली हैं। अगर यह बात सच है तो ब्लिस के फैंस के लिए यह काफी अच्छी खबर है।