WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है और बता दें, डे 1 (Day 1) से पहले यह Raw का आखिरी एपिसोड था। Raw के इस एपिसोड के दौरान कई टॉप सुपरस्टार्स मौजूद नहीं थे और इस वजह से मैचों के बिल्ड-अप पर असर पड़ा था। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में द मिज (The Miz) और मरीस (Maryse) का वेडिंग सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान ऐज (Edge) ने दखल दिया था।Raw के शो में Rk-Bro नेमेंट टूर्नामेंट का फाइनल भी देखने को मिला और इस मैच के जरिए Rk-Bro को Day 1 के लिए प्रतिद्वंदी मिल चुका है। साथ ही, इस शो के दौरान रेजी & डैना ब्रूक vs आर ट्रुथ & टमीना का मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में एजे स्टाइल्स के प्रतिद्वंदी को दो बार बदला गयाWWE@WWE"We've seen these GIANTS all come and go ... but there's only been ONE Phenomenal AJ Styles!"@AJStylesOrg#WWERaw8:01 AM · Dec 28, 2021976192"We've seen these GIANTS all come and go ... but there's only been ONE Phenomenal AJ Styles!"@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/fl1W5A724OWWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स का मुकाबला ओमोस से होना था लेकिन ओमोस के शो में उपस्थित ना होने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। बता दें, इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स के सैगमेंट के दौरान NXT सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर भी नजर आए थे और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रहने वाली है। इसके बाद कमांडर अजीज और अपोलो क्रूज ने वहां आकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया और स्टाइल्स ने चैलेंज स्वीकार भी कर लिया था।WWE@WWEThe Phenomenal One gets a match with a GIANT regardless tonight on #WWERaw.@CommanderAzeez goes one-on-one with @AJStylesOrg up next!8:06 AM · Dec 28, 2021720141The Phenomenal One gets a match with a GIANT regardless tonight on #WWERaw.@CommanderAzeez goes one-on-one with @AJStylesOrg up next! https://t.co/brEF1kkcYvबता दें, स्टाइल्स का मुकाबला कमांडर अजीज से होना था, हालांकि, कमांडर अजीज के बजाए उनका अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच देखने को मिला। मैच में अपोलो क्रूज और स्टाइल्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था और अंत में स्टाइल्स ने क्रूज को स्टाइल्स क्लैश देते हुए मैच जीत लिया था। यही नहीं, स्टाइल्स ने मैच के बाद कमांडर अजीज को फिनोमेनल फोरऑर्म दे दिया था।