Raw: WWE Raw का क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान इस इवेंट को काफी हाइप किया गया और इस इवेंट के लिए एक बड़े मैच का भी ऐलान किया गया। इसके अलावा Raw के मेन इवेंट में एक बड़ा मैच देखने को मिला।साथ ही, शो में द मिज और डेक्स्टर लूमिस की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में कर्ट एंगल की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद कर्ट एंगल शो में स्ट्रीट प्रॉफिट्स और अल्फा अकादमी के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए। बता दें, स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत के बाद कर्ट उनके साथ मिलकर सेलिब्रेशन करते हुए भी दिखाई दिए थे।यही नहीं, कर्ट एंगल इस हफ्ते Raw में ऐज के साथ भी ऑन-स्क्रीन नजर आए थे। इन दोनों सुपरस्टार्स ने SmackDown में करीब दो दशक पहले हुए एक फनी सैगमेंट को इस हफ्ते Raw में दोहराया था। देखा जाए तो इन दो दिग्गजों को लंबे समय बाद ऑन-स्क्रीन साथ देखना काफी खास पल था।4- WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज & आलिया बने नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में इयो स्काई & डकोटा काई का राकेल रॉड्रिगेज & आलिया की टीम से सामना हुआ। इस मैच के दौरान बेली अपनी टीम इयो स्काई & डकोटा काई की मदद करने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, एलेक्सा ब्लिस, बियांका ब्लेयर और ओस्का की वजह से बेली को वहां से भागना पड़ा था।इस चीज़ का फायदा आलिया & राकेल रॉड्रिगेज की टीम को हुआ और अंत में आलिया ने डकोटा काई को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही आलिया & राकेल रॉड्रिगेज ने टूर्नामेंट जीत लिया है और वो नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं।3- डेक्स्टर लूमिस ने अभी भी द मिज का पीछा नहीं छोड़ा है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE Raw में डेक्स्टर लूमिस ने द मिज को किडनैप कर लिया था और मिज अब लूमिस की चंगुल से आजाद हो चुके हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि डेक्स्टर लूमिस ने अभी भी द मिज का पीछा नहीं छोड़ा है। बता दें, द मिज इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच का हिस्सा थे।इस मैच के दौरान डेक्स्टर लूमिस क्राउड में नजर आए थे और द मिज उन्हें देखकर काफी डर गए थे। इसका फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले मैच में मिज को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, जब द मिज मैच के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे तो उस वक्त डेक्स्टर लूमिस उनकी कार में पीछे बैठे हुए थे और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लूमिस का ऐसा करने के पीछे मकसद क्या है।2- WWE Clash at the Castle के लिए बड़े टैग टीम मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते द मिस्टीरियोज और ऐज की जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। बता दें, रेड ब्रांड में इन दोनों टीम्स के बीच दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए Clash at the Castle के लिए ऐज & रे मिस्टीरियो vs डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर के टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया। हालांकि, डॉमिनिक इस मैच के बुक होने की वजह से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।इस वजह से एक बार फिर डॉमिनिक के जजमेंट डे जॉइन करने की अफवाहों को मजबूती मिली है। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि Clash at the Castle में होने जा रहे इस मैच में डॉमिनिक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। यही कारण है कि इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।1- WWE Raw में सैमी जेन ने केविन ओवेंस पर हमला करने से किया इनकार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते द उसोज और सैमी जेन के सैगमेंट में केविन ओवेंस ने दखल दिया। इसके बाद शो में जे उसो vs केविन ओवेंस का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान जिमी उसो ने रेफरी का ध्यान अपनी ओर कर लिया था और जे उसो चाहते थे कि सैमी स्टील चेयर से केविन ओवेंस पर हमला करें।हालांकि, सैमी जेन ने केविन ओवेंस पर हमला करने से इनकार कर दिया था। इस वजह से जे उसो को केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। देखा जाए तो रोमन रेंस को सैमी जेन की यह हरकत शायद ही पसंद आई होगी और वो इस चीज़ को लेकर आने वाले समय में बड़ा एक्शन ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।