WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और Raw के इस एपिसोड के दौरान WWE के अगले पीपीवी Extreme Rules का बिल्ड-अप देखने को मिला। WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा कर दी थी लेकिन इनमें से कुछ मैच शो में देखने को नहीं मिले। यह काफी हैरानी की बात है और शायद WWE द्वारा आखिरी समय में प्लान में बदलाव करने की वजह से ये मैच देखने को नहीं मिल पाए थे।इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान दो बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई और साथ ही, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को नॉन-टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, वाइकिंग रेडर्स भी इस शो के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने यूएस ओपन चैलेंज की शुरूआत कीWho answered the #USTitle Open Challenge from @ArcherofInfamy on #WWERaw?!It's.......... pic.twitter.com/XQzZGtc0Gy— WWE (@WWE) August 31, 2021यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने इस हफ्ते Raw की शुरूआत की और उन्होंने कहा कि वह फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दिया और उनके यूएस ओपन चैलेंज का जवाब देने कई सुपरस्टार्स आए। ड्रू मैकइंटायर और शेमस को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। इस ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल इन तीनों ही सुपरस्टार्स से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी।How badly does @DMcIntyreWWE wants the #USTitle?THIS badly!#WWERaw pic.twitter.com/fKzFc4WMEd— WWE (@WWE) August 31, 2021वहीं, अंत में प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर को अपना फिनिशिंग मूव रेकनिंग देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। ऐसा लग रहा है कि इस मैच की वजह से मैकइंटायर के मन में प्रीस्ट के प्रति इज्जत काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि उन्होंने मैच के बाद प्रीस्ट से हाथ मिलाया था। यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट आने वाले हफ्तों में यूएस ओपन चैलेंज देना जारी रखते हैं या नहीं। जब जॉन सीना WWE में यूएस चैंपियन हुआ करते थे तो उन्होंने यूएस ओपन चैलेंज को काफी लोकप्रिय बना दिया था।