WWE रॉ (Raw) का ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड खत्म हो चुका है और इस शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान हुए ड्राफ्ट में सबसे पहले बैकी लिंच को चुना गया। वहीं, द उसोज को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने द उसोज के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने रहने की वजह से जरूर चैन की सांस ली होगी।इस हफ्ते के शो के दौरान यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और विमेंस टैग टीम चैंपियंस रिया रिप्ली & निकी A.S.H अपने-अपने टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा गोल्डबर्ग की वापसी देखने को मिली थी। वहीं, डैना ब्रूक भी लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए नजर आई थीं। इसके अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स & ओमोस को अपने माइंड गेम में फंसायाWWE@WWE"I think it is time, @TheGiantOmos, that you go one-on-one with the Legend Killer."@RandyOrton#WWERaw6:10 AM · Oct 5, 2021975185"I think it is time, @TheGiantOmos, that you go one-on-one with the Legend Killer."@RandyOrton#WWERaw https://t.co/50VZXzZ16IWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन ने ओमोस को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। रिडल, ऑर्टन द्वारा ओमोस को चैलेंज किये जाने की वजह से काफी हैरान हो गए थे, हालांकि, ऐसा लग रहा था कि ऑर्टन ने कुछ प्लान कर रखा है। इसके बाद ऑर्टन ने रिंग में आकर कहा कि ओमोस उनसे डर गए हैं और जल्द ही ऑर्टन की बातों का जवाब देने एजे स्टाइल्स & ओमोस वहां आ गए।हालांकि, इससे पहले ओमोस, ऑर्टन का चैलेंज स्वीकार करते, ऑर्टन ने स्टाइल्स पर हमला कर दिया। यही नहीं, ऑर्टन ने स्टाइल्स को RKO भी दे दिया और इस दौरान ओमोस कुछ नहीं कर पाए। बता दें, Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन & रिडल को एजे स्टाइल्स & ओमोस के खिलाफ मैच में अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स & ओमोस के साथ माइंड गेम खेलकर संकेत देने की कोशिश की है कि स्टाइल्स & ओमोस को Crown Jewel में मैच के दौरान काफी मुश्किलें आने वाली हैं।