WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार साबित हुआ। Raw में इस हफ्ते के लिए पहले ही बड़े दो बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई थी। इन दो बड़े मैचों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। साथ ही, अगले पीपीवी Day 1 को लेकर भी बिल्ड-अप जारी रहा और बता दें, इसी शो के दौरान Day 1 के लिए ऐज (Edge) vs द मिज (The Miz) का मैच बुक किया गया था।साथ ही, शो के दौरान बॉबी लैश्ले ने बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के संकेत दिए थे। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Raw टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए RK-Bro नेमेंट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाWWE@WWE.@TheGiantOmos just got rocked & rolled!#WWERaw7:33 AM · Dec 7, 2021492131.@TheGiantOmos just got rocked & rolled!#WWERaw https://t.co/7qBpaa95bOजैसा कि हमने बताया कि Raw टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीम्स (एल्फा अकादमी, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द मिस्टीरियोज और एजे स्टाइल्स & ओमोस) ने हिस्सा लिया। शो में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक, एल्फा अकादमी को हराकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ चुके हैं।WWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw@reymysterio & @DomMysterio35 vs. #StreetProfits in the FINALS of the RK-BRO-NAMENT!8:48 AM · Dec 7, 2021802172NEXT MONDAY on #WWERaw@reymysterio & @DomMysterio35 vs. #StreetProfits in the FINALS of the RK-BRO-NAMENT! https://t.co/HTwg5WrcWKवहीं, दूसरे मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराया था और अब अगले हफ्ते Raw में टूर्नामेंट के फाइनल में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक की टीम से होगा। यह मैच जीतने वाली टीम Raw टैग टीम चैंपियनशिप की अगली चैलैंजर बन जाएगी और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम अगले हफ्ते मैच जीतकर वर्तमान चैंपियन Rk-Bro के खिलाफ मैच में जगह बनाएगी।