Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में दो बड़े कंटेडर्स मैच होने जा रहे हैं और इस वजह से शो में काफी बवाल होने की उम्मीद है। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में अपने डार्क कैरेक्टर में वापस लौटने के संकेत दिए थे और इस हफ्ते भी वो ऐसा करना जारी रख सकती हैं।इसके अलावा शो में Royal Rumble 2023 को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। संभव यह भी है कि WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में फैंस के लिए कुछ सरप्राइज तैयार कर रखा हो। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बेली की बैकी लिंच की वजह से हार हो सकती हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"When you're here, the spotlight is all on you!" - @itsBayleyWWE to @BeckyLynchWWE #WWE #WWERaw30647"When you're here, the spotlight is all on you!" - @itsBayleyWWE to @BeckyLynchWWE #WWE #WWERaw https://t.co/0Kk5CcrbSBWWE Raw में इस हफ्ते बेली को Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना करना है। बता दें, बैकी लिंच रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान बेली की वजह से Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में जगह बनाने से चूक गईं थी। बैकी लिंच इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगी।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे बेली vs एलेक्सा ब्लिस मैच में बैकी लिंच का दखल हो सकता है। बैकी लिंच इस मैच में दखल देने के बाद बेली की हार का कारण बनते हुए उनसे अपना बदला ले सकती हैं। वहीं, एलेक्सा ब्लिस यह मैच जीतकर बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकती हैं।4- WWE Raw में ओस्का हील टर्न ले सकती हैंASUKA / 明日華@WWEAsukaGoodbye cruel world282341504Goodbye cruel world https://t.co/FQkd8hKCSsWWE में पिछला कुछ समय ओस्का के लिए कुछ खास नहीं रहा है और उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में इस वक्त ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ओस्का को पिन होना पड़ा था। इस हार के बाद से ही ओस्का सोशल मीडिया पर अपने डरावनी रूप की तस्वीर पोस्ट कर रही हैं।यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि ओस्का जल्द ही हील टर्न लेने वाली हैं। संभव है कि ओस्का इसी हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान हील टर्न लेते हुए चौंका सकती हैं। अगर ओस्का इस हफ्ते रेड ब्रांड में हील टर्न लेती हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो किस सुपरस्टार को अपना पहला शिकार बनाने वाली हैं।3- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर vs ऑस्टिन थ्योरी मैच देखने को मिल सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 takes out Ziggler & Ali! #WWERaw #WWE4115.@_Theory1 takes out Ziggler & Ali! #WWERaw #WWE https://t.co/zHyorZ4lkcWWE Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने मुस्तफा अली के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने दखल देते हुए ऑस्टिन थ्योरी को सुपरकिक जड़ दिया था। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था और थ्योरी ने जल्द ही डॉल्फ जिगलर पर हमला करते हुए उनसे बदला लिया था।संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में डॉल्फ जिगलर और ऑस्टिन थ्योरी की दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक कर सकती है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा समय में काफी खतरनाक रूप में आ चुके हैं। यही कारण है कि अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि डॉल्फ यह मैच जीत पाते हैं या नहीं।2- WWE Raw में बड़े मैच से पहले डैमेज कंट्रोल का लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स के साथ ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते डैमेज कंट्रोल के इयो स्काई & डकोटा काई को लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। इस बड़े मैच से पहले इयो स्काई को कैंडिस लेरे का सिंगल्स मैच में सामना करना है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के बाद लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स एरीना में नज़र आ सकती हैं।वहां नज़र आने के बाद लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स अपने दुश्मनों डैमेज कंट्रोल पर हमला करके उन्हें बड़े मैच से पहले कमजोर करने की कोशिश कर सकती हैं। इस स्थिति में डैमेज कंट्रोल भी फाइट बैक कर सकती हैं और इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।1- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी नंबर वन कंटेंडर्स मैच में दखल देकर बॉबी लैश्ले की हार का कारण बन सकते हैंAyo's Wrestling Clips@ayowrestleclipsRollins uses Theory to STOMP LashleySeth Rollins vs Austin Theory vs Bobby Lashley@ WWE Survivor Series Wargames4Rollins uses Theory to STOMP LashleySeth Rollins vs Austin Theory vs Bobby Lashley@ WWE Survivor Series Wargames https://t.co/WhoAPaLklqWWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस के मुकाबले बॉबी लैश्ले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं।ऑस्टिन थ्योरी बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि बॉबी लैश्ले यह मैच जीतकर उनके खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाएं। इस स्थिति में ऑस्टिन थ्योरी के उनका यूएस टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते Raw में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप कंटेडर्स मैच में दखल देकर बॉबी लैश्ले की हार का कारण बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।