WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। बता दें, पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens), WWE चैंपियन बिग ई (Big E) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर जबरदस्त हमला कर दिया था और लैश्ले इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इस बारे में बात करने वाले हैं। इसके अलावा Raw टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का मैच भी होना है।इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान Day 1 पीपीवी के लिए कुछ मैचों का ऐलान किये जाने की भी उम्मीद है। साथ ही, इस हफ्ते ऐज, द मिज के खिलाफ Day 1 में होने जा रहे मैच को बिल्ड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में फिन बैलर vs ऑस्टिन थ्योरी का मैच हो सकता हैWWE@WWE.@austintheory1 picked his time and his place.@FinnBalor#WWERaw8:59 AM · Dec 7, 2021792171.@austintheory1 picked his time and his place.@FinnBalor#WWERaw https://t.co/TmyWnltFYkWWE Raw में पिछले हफ्ते फिन बैलर का मैच टी-बार से देखने को मिला था। इस मैच में टी-बार ने बैलर पर दबदबा बनाया था लेकिन अंत में बैलर, टी-बार को हराने में कामयाब रहे थे। मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने रिंग में आकर फिन बैलर पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। ऐसा थ्योरी ने विंस मैकमैहन को प्रभावित करने के लिए किया था।बता दें, पिछले हफ्ते विंस मैकमैहन थ्योरी का मैच बुक करने वाले थे लेकिन अंतिम समय में उन्होंने किसी दूसरे तरीके से थ्योरी को उन्हें प्रभावित करने को कहा था। चूंकि, थ्योरी ने बैलर पर हमला किया था इसलिए इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में थ्योरी, बैलर जैसे बड़े स्टार को हरा पाते हैं या नहीं।