WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि यह Survivor Series से पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड है। यही कारण है कि इस हफ्ते के शो के लिए WWE ने कुछ सरप्राइज जरूर प्लान कर रखे होंगे। अगर ऐसा है तो इस हफ्ते के Raw के शो के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते के शो के दौरान SmackDown सुपरस्टार्स का अटैक देखने को मिल सकता है।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Raw विमेंस बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि WWE चैंपियन बिग ई (Big E) पिछले हफ्ते Raw में केविन ओवेंस (Kevin Owens) द्वारा उनपर किये गए हमले का बदला ले पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते फेटल 5वे मैच देखने को मिला था और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था। बियांका ब्लेयर भी इस मैच में शामिल थीं और एक वक्त उन्होंने यह मैच लगभग जीत लिया था लेकिन तभी डूड्रॉप ने उन्हें रिंग के बाहर खींचकर उनपर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया था। बता दें, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान डूड्रॉप ने बियांका को लगातार मौके मिलने को लेकर नाराजगी जताई थी।बता दें, Survivor Series में बियांका टीम Raw का हिस्सा हैं लेकिन संभव है कि इस टीम में बने रहने के लिए उन्हें इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान डूड्रॉप का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि बियांका इस मैच में डूड्रॉप को हराकर टीम Raw में बनी रहती हैं या फिर डूड्रॉप, बियांका को हराकर टीम Raw में उनकी जगह लेंगी।