Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की वापसी हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते वो कुछ बड़ा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) की अंकल हाउडी (Uncle Howdy) के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।
उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिलेंगे। यह भी देखना रोचक होगा कि WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड को लेकर क्या सरप्राइज तैयार कर रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर vs मुस्तफा अली मैच देखने को मिल सकता है
WWE Raw में पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर के पास मुस्तफा अली के साथ मिलकर टैग टीम टर्मोइल मैच में कम्पीट करने का मौका था। हालांकि, डॉल्फ ने अली के साथ टीम बनाने के बजाए सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का फैसला किया था। यह चीज़ मुस्तफा अली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।
ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते डॉल्फ जिगलर और मुस्तफा अली की दुश्मनी आगे बढ़ते हुई दिखाई दे सकती है। इसके बाद Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में डॉल्फ जिगलर और मुस्तफा अली में से किसकी जीत हो पाती है।
4- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर Raw में एलेक्सा ब्लिस से बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं
WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले एलेक्सा ब्लिस ने बियांका ब्लेयर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके अलावा एलेक्सा ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बियांका पर निशाना भी साधा था। देखा जाए तो बियांका ब्लेयर उनपर हुए हमले को भूली नहीं होंगी।
यही कारण है कि Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर इस हफ्ते रेड ब्रांड में एलेक्सा ब्लिस पर हमला करके उनसे अपना बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, मौजूदा समय में एलेक्सा ब्लिस खतरनाक सुपरस्टार बन चुकी हैं, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो ब्लिस से अपना बदला ले पाती हैं या नहीं।
3- ब्रॉन्सन रिड का मेन रोस्टर में पहला मैच हो सकता है
ब्रॉन्सन रिड को Raw में डेब्यू किए हुए लंबा समय बीत चुका है। बता दें, ब्रॉन्सन रिड ने रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान डेब्यू करते हुए द मिज़ को डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने में मदद की थी। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि ब्रॉन्सन रिड और द मिज़ साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
हालांकि, ब्रॉन्सन रिड ने पिछले हफ्ते Raw में साफ कर दिया कि वो केवल पैसे के लिए काम करते हैं। चूंकि, ब्रॉन्सन रिड के डेब्यू को काफी समय बीत चुका है, इसलिए WWE उनका मैच कराने में शायद ही और देर करना चाहेगी। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते ब्रॉन्सन का मेन रोस्टर में पहला मैच बुक करके सभी को चौंका सकती है।
2- बॉबी लैश्ले Raw में MVP के साथ आने के लिए तैयार हो सकते हैं
WWE Raw में पिछले हफ्ते वापसी के बाद बॉबी लैश्ले ने MVP के साथ टीम बनाने से मना कर दिया था। इसके साथ ही लैश्ले ने यह भी कहा था कि वो MVP द्वारा उन्हें मिले धोखे को भूले नहीं हैं। इसके बाद MVP ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वो बॉबी लैश्ले की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
बता दें, बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी के बाद ऑस्टिन थ्योरी पर हमला कर दिया था। संभव है कि ऑस्टिन थ्योरी इस चीज़ का बदला लेने के लिए शो में धोखे से लैश्ले पर हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में MVP अपने साथियों सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन के साथ उनकी मदद के लिए आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बॉबी लैश्ले पुरानी बातों को भुलाते हुए एक बार फिर MVP के साथ आ सकते हैं।
1- WWE Raw में द ब्लडलाइन द्वारा जजमेंट डे पर अटैक हो सकता है
WWE Raw में पिछले कई हफ्तों से द ब्लडलाइन द्वारा बवाल देखने को मिल रहा है। बता दें, जजमेंट डे ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर द ब्लडलाइन के द उसोज़ के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। ऐसा लग रहा है कि द ब्लडलाइन इस हफ्ते Raw में भी नज़र आ सकते हैं।
द ब्लडलाइन Raw में दस्तक देने के बाद जजमेंट डे पर हमला करते हुए उन्हें चैंपियनशिप मैच से पहले कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो जजमेंट डे की तरफ से भी फाइट बैक देखने को मिल सकता है और इस वजह से इन दोनों फैक्शंस के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।