WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। बता दें, WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही कुछ मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में दो बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है इसलिए शो में नया चैंपियन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा शो में WrestleMania Backlash के लिए काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है।इस वजह से इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी किया जा सकता है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट के नए रूप में आने के संकेत मिलने के अलावा सोन्या डेविल के बियांका ब्लेयर के नए प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आने जैसी कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं थी और इस हफ्ते के शो में भी कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में थ्योरी नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते फिन बैलर को थ्योरी के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। भले ही, फिन बैलर को यूएस चैंपियन बने हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन यूएस चैंपियन के रूप में उन्हें अभी तक काफी खराब बुकिंग दी गई है और इस दौरान उन्हें कई मैचों में हार मिली है।यही नहीं, बैलर के इस यूएस चैंपियनशिप रन के दौरान थ्योरी भी उन्हें पिन कर चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि थ्योरी इस हफ्ते Raw में फिन बैलर को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो थ्योरी अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनेंगे।4- WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में नाकाम रहने के बाद रिया रिप्ली, ऐज की टीम जॉइन कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते साशा बैंक्स & नेओमी को रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में साशा & नेओमी, रिया & लिव को हराते हुए अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहेंगी और लिव अपनी टीम की हार की वजह बन सकती हैं।इसके बाद रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन पर अटैक करके हील टर्न लेते हुए उनसे अलग हो सकती हैं। लिव मॉर्गन से अलग होने के बाद रिया रिप्ली, ऐज की टीम जॉइन करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। रिपोर्ट्स में भी यह बताया गया है कि रिया रिप्ली जल्द ही ऐज की टीम जॉइन करने वाली हैं और यह चीज़ इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती हैं।3- WWE Raw में बैकी लिंच की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैकी लिंच WrestleMania 38 में बियांका ब्लेयर के हाथों अपना Raw विमेंस टाइटल हारने के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी हैं। ऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। अगर इस हफ्ते बैकी लिंच की वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि बैकी का अगला कदम क्या होने वाला है।देखा जाए तो बियांका ब्लेयर ने पिछले हफ्ते Raw में सोन्या डेविल के साथ फिउड की शुरुआत की थी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बैकी वापसी के बाद किसी तरह बियांका के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का फैसला करती हैं या फिर वो किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फिउड शुरू करने वाली हैं।2- WWE Raw में इजेक्यूल पर हमला कर सकते हैं केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इजेक्यूल की वापसी के बाद से ही केविन ओवेंस उन्हें इलायस साबित करने में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी तक ओवेंस को इस चीज़ में नाकामयाबी ही मिली है। बता दें, इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस, इजेक्यूल का लाई डिटेक्टर टेस्ट लेने वाले हैं और इस चीज़ के जरिए ओवेंस, इजेक्यूल का झूठ सामने लाने की कोशिश करेंगे।हालांकि, संभव है कि इजेक्यूल यह टेस्ट पास करते हुए खुद की बातों को सच साबित कर सकते हैं। इसके बाद केविन ओवेंस गुस्से में आकर इजेक्यूल पर हमला करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि कंपनी WrestleMania Backlash के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच का ऐलान कर सकती है।1- WWE Raw में वीर महान का रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते वीर महान vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच देखने को मिला था और इस मैच में वीर ने डॉमिनिक को आसानी से हराते हुए उनकी बुरी हालत कर दी थी। हालांकि, पिछले हफ्ते वीर महान का मैच रे मिस्टीरियो से होना था लेकिन रे को मेडिकल इश्यू होने की वजह से इस मैच में बदलाव किया गया था।ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते WWE Raw में आखिरकार वीर महान vs रे मिस्टीरियो का मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो रे मिस्टीरियो के पास इस मैच के जरिए वीर महान से उनके बेटे का बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह मैच होने की स्थिति में वीर महान, रे मिस्टीरियो का भी बुरा हाल कर देंगे। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!