Raw: WWE Raw का इस हफ्ते साल 2023 का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE पहले ही रॉ (Raw) के इस एपिसोड को लेकर दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर चुकी है। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड के इस शो के जरिए अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बिल्ड-अप में तेजी लाई जा सकती है।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए कौन-कौन से सरप्राइज प्लान कर रखे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में टाइटल चेंज देखने को मिल सकता हैWWE@WWETOMORROW on #WWERaw @_Theory1 defends the #USTitle against @WWERollins @BiancaBelairWWE defends the Raw Women's Championship against @AlexaBliss_WWE 8/7c on @USA_Network2212357TOMORROW on #WWERaw 🇺🇸 @_Theory1 defends the #USTitle against @WWERollins 👊 @BiancaBelairWWE defends the Raw Women's Championship against @AlexaBliss_WWE 📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/a9esTFmcgxWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी को सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। वहीं, एलेक्सा ब्लिस को बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।देखा जाए तो यह साल 2023 का Raw का पहला एपिसोड होने जा रहा है। यही कारण है कि WWE इन दोनों में से कम-से-कम एक मैच में टाइटल चेंज करते हुए फैंस को चौंका सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर और ऑस्टिन थ्योरी में से कौन अपना टाइटल हारने वाला है।4- ब्रॉन्सन रीड मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will Bronson Reed flourish under The Miz's wings?#WWE #WWERaw24519Will Bronson Reed flourish under The Miz's wings?#WWE #WWERaw https://t.co/1mg0sg9SglWWE में ब्रॉन्सन रीड का मेन रोस्टर डेब्यू हो चुका है। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले Raw में डेब्यू करते हुए द मिज़ को डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच में जीत के लिए मदद की थी। चूंकि, ब्रॉन्सन रीड Raw का हिस्सा बन चुके हैं, संभव है कि कंपनी उनका इस हफ्ते Raw में मैच कराते हुए चौंका सकती है।देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड ने डेब्यू के बाद डेक्सटर लूमिस पर हमला किया था। यही कारण है कि शो में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। संभावना यह भी है कि शिंस्के नाकामुरा वापसी करके रीड का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में ट्विटर के जरिए नाकामुरा पर निशाना साधा था।3- Royal Rumble क्वालीफाइंग मैच देखने को मिल सकता हैRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraHope this man enters the Royal Rumble 🕯2427126Hope this man enters the Royal Rumble 🕯 https://t.co/qv7kVMRczdWWE के अगले इवेंट Royal Rumble के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है। हालांकि, अभी तक Royal Rumble मैच के लिए केवल कोफी किंग्सटन के नाम का खुलासा किया गया है। चूंकि, ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, इसलिए सुपरस्टार्स के लिए मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में जगह बनाना आसान नहीं होगा।ऐसा लग रहा है कि मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए इस हफ्ते Raw में कुछ क्वालीफाइंग मैच देखने को मिल सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में कौन-कौन से सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में जगह बना पाते हैं।2- बॉबी लैश्ले को एक बार फिर WWE का हिस्सा बनाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले को कुछ हफ्तों पहले ऑफिशियल पर हमला करने की वजह से एडम पीयर्स द्वारा कंपनी से फायर कर दिया गया था। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले Raw में एडम पीयर्स ने संकेत देने की कोशिश की थी कि बॉबी लैश्ले की जल्द ही कंपनी में वापसी कराई जा सकती है। यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले को एक बार फिर WWE का हिस्सा बनाया जा सकता है।बता दें, MVP कुछ हफ्ते पहले Raw में बॉबी लैश्ले को लेकर एडम पीयर्स से बात करते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद MVP उनके साथ मिलकर हर्ट बिजनेस का रीयूनियन कराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले हर्ट बिजनेस के रीयूनियन के लिए तैयार होते हैं या नहीं।1- WWE Raw में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती हैJohn Canton (TJRWrestling)@johnreportTJRWRESTLING: Cody Rhodes Appears On WWE Raw To Address His Future bit.ly/3FZnI9J42TJRWRESTLING: Cody Rhodes Appears On WWE Raw To Address His Future bit.ly/3FZnI9J https://t.co/b0ET5E7qW5WWE Raw का इस हफ्ते साल 2023 का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस शो में कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी कराई जा सकती है। बता दें, इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स की वापसी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं।इसके अलावा ऐज के Royal Rumble में मैच लड़ने की अफवाह है। यही कारण है कि संभावना यह भी है कि ऐज की रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए वापसी कराई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो रेड ब्रांड के इस एपिसोड का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।