WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में पहले ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) के आने का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा अभी तक इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए कुछ ऐलान नहीं किया गया है।बता दें, यह WrestleMania Backlash से पहले Raw का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है इसलिए रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान इस प्रीमियम लाइव इवेंट को काफी हाइप किया जा सकता है। इस वजह से शो में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में अली और सिएम्पा के बीच मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE Raw में अली की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद अली ने सिंगल्स मैच में द मिज का सामना किया था। अली इस मैच में द मिज को हराने में कामयाब रहे थे और इस मैच के बाद जब वो बैकस्टेज जा रहे थे तो सिएम्पा ने रैंप पर अली पर जबरदस्त हमला कर दिया था।इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है और यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते Raw में मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि अली इस मैच में सिएम्पा को हराकर उनसे अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।4- WWE Raw में इस हफ्ते WrestleMania Backlash के लिए कई मैचों का ऐलान किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash के लिए अभी तक कुल 6 मैचों का ऐलान किया गया है और ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के लिए कुछ और मैचों का ऐलान किया जा सकता है। देखा जाए तो इस वक्त रेड ब्रांड में इजेक्यूल vs केविन ओवेंस, बैकी लिंच vs असुका जैसे कई ऐसे फिउड्स जारी हैं जिनका मैच अभी तक इस इवेंट के लिए मैच बुक नहीं किया गया है।चूंकि, इस हफ्ते WrestleMania Backlash से पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है इसलिए संभव है कि WWE रेड ब्रांड में जारी कुछ फिउड्स को आगे बढ़ाते हुए उनका मैच इस इवेंट में बुक कर सकती है। यह देखना रोचक होगा कि किन-किन सुपरस्टार्स का मैच इस हफ्ते Raw में इस इवेंट के लिए बुक किया जाता है।3- एजे स्टाइल्स WWE Raw में ऐज और डेमियन प्रीस्ट पर हमला करते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैंWWE@WWEThe lights just went out on #WWERaw!It's revealed to be @EdgeRatedR and @ArcherofInfamy!!!1283304The lights just went out on #WWERaw!It's revealed to be @EdgeRatedR and @ArcherofInfamy!!! https://t.co/Y2d45ddWorWWE Raw में दो हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स पर बैकस्टेज ऐज और डेमियन प्रीस्ट द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। बता दें, ऐज और डेमियन प्रीस्ट ने यह फिउड शुरू होने के बाद से ही एजे स्टाइल्स पर दबदबा बनाया है और इस दौरान वो एजे स्टाइल्स पर कई बार हमला करते हुए दिखाई दे चुके हैं।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स इस हफ्ते Raw में ऐज और डेमियन प्रीस्ट पर जबरदस्त हमला करते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैं। बता दें, WrestleMania Backlash के लिए पहले ही ऐज vs एजे स्टाइल्स के मैच का ऐलान किया जा चुका है इसलिए अगर एजे स्टाइल्स इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऐज पर हमला करते हैं तो इस मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।2- वीर महान WWE Raw में अपने लिए बेहतर चैलेंजर की मांग कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postवीर महान की Raw में वापसी हुए काफी समय बीत चुका है और वापसी के बाद वो लगातार कई मैच जीत चुके हैं। हालांकि, वीर महान को वापसी के बाद अभी तक ऐसे रेसलर्स का सामना करने का मौका मिला है जो कि ताकत के मामले में उन्हें सामने कही नहीं टिकते हैं। संभव है कि इस हफ्ते एक बार फिर वीर महान का मैच किसी लोकल टैलेंट के खिलाफ कराया जा सकता है।अगर ऐसा होता है तो वीर महान उस लोकल टैलेंट को आसानी से हराने के बाद रेड ब्रांड में खुद के लिए बेहतर चैलेंजर की मांग कर सकते हैं। अगर वीर महान बेहतर चैलेंजर की मांग करते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस सुपरस्टार को वीर महान के अगले चैलेंजर के रूप में सामने लाने वाली है।1- द ब्लडलाइन WWE Raw में RK-Bro को अपना शिकार बना सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की वापसी होने वाली है और उनके साथ द उसोज भी शो में नजर आने वाले हैं। बता दें, WrestleMania Backlash में रोमन रेंस & द उसोज vs ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro के सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। याद दिला दें, पिछले हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन ने RK-Bro पर जबरदस्त हमला कर दिया था।हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के आने की वजह से द ब्लडलाइन को वहां से भागना पड़ा था। चूंकि, WrestleMania Backlash में द ब्लडलाइन vs ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro का मैच बुक किया जा चुका है इसलिए संभव है कि इस हफ्ते Raw में एक बार फिर द ब्लडलाइन द्वारा RK-Bro पर हमला किया जा सकता है। संभव है कि इस बार रोमन रेंस शो में RK-Bro पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।