WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए गए हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, रेड ब्रांड में इलायस (Elias) की वापसी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा शो में एक बड़ा Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाला है।इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान Money in the Bank इवेंट को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही शो में कुछ नई दुश्मनियां भी शुरू होते हुए देखने को मिल सकती हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में थ्योरी को बॉबी लैश्ले के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है WWE@WWEWho wins Round 3 ... @_Theory1 or @fightbobby?#WWERaw1299190Who wins Round 3 ... @_Theory1 or @fightbobby?#WWERaw https://t.co/fI5qTKrHjQWWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले और थ्योरी के बीच पोज डाउन चैलेंज देखने को मिला था और लैश्ले यह चैलेंज जीत गए थे। हालांकि, यह चैलेंज हारने के बाद थ्योरी ने लैश्ले की आँखों में स्प्रे कर दिया था और इसके बाद थ्योरी ने लैश्ले पर हमला करते हुए उनके रिंग के बाहर कर दिया था। उस वक्त बॉबी लैश्ले कुछ नहीं कर पाए थे, हालांकि, लैश्ले जरूर इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान थ्योरी पर अपना गुस्सा उतारते हुए उनपर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है। 4- WWE Raw में बैकी लिंच Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती हैंWWE@WWEAre you #TeamBecky or #TeamAsuka?@BeckyLynchWWE @WWEAsuka #WWERaw2341348Are you #TeamBecky or #TeamAsuka?@BeckyLynchWWE @WWEAsuka #WWERaw https://t.co/ZNrztkNYnBWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच और असुका के बीच मैच देखने को मिलने वाला है और यह मैच जीतने वाला सुपरस्टार विमेंस MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। देखा जाए तो WWE में पिछला कुछ समय बैकी लिंच के लिए कुछ खास नहीं बीता है। हालांकि, बैकी लिंच टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हैं और उन्हें बड़े मैचों को जीतना अच्छी तरह आता है। यही कारण है कि बैकी लिंच इस हफ्ते Raw में असुका को हराकर विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। हालांकि, बैकी लिंच के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा और इस मैच में उन्हें असुका से कड़ी टक्कर मिल सकती है। यही नहीं, इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है।3 - WWE Raw में रिडल के नए दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था और रिडल यह मैच हार गए थे। इस मैच की शर्त के अनुसार रिडल अब रोमन रेंस के चैंपियन रहते वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि वो रोमन के साथ फिउड से बाहर हो चुके हैं और उन्हें नया फिउड शुरू करने की जरूरत है।संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान रिडल को नया दुश्मन मिल सकता है। संभावना यह भी है कि रिडल अपने इस नए दुश्मन के खिलाफ Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रिडल क्वालीफाइंग मैच जीतकर MITB लैडर मैच में जगह बना पाते हैं या नहीं।2- WWE Raw में इजेक्यूल नकली बियर्ड लगाकर इलायस के रूप में वापसी कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते इजेक्यूल ने ऐलान किया था कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए इलायस की वापसी होने जा रही है और शो में उनका कॉन्सर्ट देखने को मिलने वाला है। इस खुलासे के बाद से ही फैंस अलग-अलग तरह की अटकलें लगाने लगे हैं और वो जानना चाहते हैं कि इलायस की किस प्रकार वापसी होने वाली है।देखा जाए तो इलायस ने ही अपने लुक में बड़ा बदलाव करते हुए इस साल इजेक्यूल के रूप में वापसी की थी। यही कारण है कि इजेक्यूल इस हफ्ते Raw में नकली बियर्ड लगाकर इलायस के रूप में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इजेक्यूल के मौजूदा दुश्मन केविन ओवेंस इस चीज़ को लेकर क्या प्रतिक्रिया देने वाले हैं।1- भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता हैWWE@WWEWOAH! @VeerMahaan just defeated @reymysterio on #WWERaw!1610199WOAH! @VeerMahaan just defeated @reymysterio on #WWERaw! https://t.co/GODlcUkxwvभारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान ने इस साल Raw में वापसी के बाद रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी। इस दौरान वीर महान दो मौकों पर डॉमिनिक को हरा चुके हैं और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में वीर महान ने रे मिस्टीरियो को भी हराया था। यही कारण है कि वीर महान का इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ फिउड आगे बढ़ाने का मतलब नहीं बनता है।इस वजह से WWE इस हफ्ते Raw में वीर महान की बुकिंग में बदलाव करते हुए उन्हें MITB क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करने का मौका दे सकती है। देखा जाए तो वीर महान की वापसी के बाद से ही उन्हें कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगर वीर महान को क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो वो यह मैच जीतकर Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।