WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड को लेकर कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान नज़र आने वाले हैं।

उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान WrestleMania 39 के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। संभव यह भी है कि रेड ब्रांड के इस शो के दौरान फैंस को कुछ सरप्राइज भी मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- मोंटेज फोर्ड WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी को हरा सकते हैं

Austin Theory vs. Montez Ford is set for next Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/qfkGcnWBUn

यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते WWE Raw में नॉन-टाइटल मैच में मोंटेज फोर्ड का सामना करने वाले हैं। ऑस्टिन थ्योरी को अभी तक साल 2023 में सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते Raw में मोंटेज फोर्ड को हराने में कामयाब रहेंगे।

हालांकि, मोंटेज फोर्ड भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो ऑस्टिन थ्योरी को हराने की क्षमता रखते हैं। यही नहीं, मैच के दौरान मोंटेज फोर्ड के साथी एंजेलो डॉकिन्स भी रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। इस स्थिति में ऑस्टिन थ्योरी के लिए मैच के दौरान चीटिंग करना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि संभव है मोंटेज फोर्ड इस मैच में थ्योरी को हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

4- Impaulsive Tv के दौरान लोगन पॉल से बदला ले सकते हैं सैथ रॉलिंस

Logan Paul knocks out Seth Rollins 😳(via @WWE)https://t.co/hZ8K11ZtQA

पिछले हफ्ते WWE Raw में लोगन पॉल की वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने द मिज़ की मदद से सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। अब इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल का Impaulsive Tv सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।

संभव है कि लोगन पॉल इस सैगमेंट के दौरान एक बार फिर सैथ रॉलिंस पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद सैथ रॉलिंस वहां आकर लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। संभव है कि इस बार लोगन पॉल की चतुराई काम नहीं आ सकती है और सैथ के हमले में उनका बुरा हाल हो सकता है।

3- केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन vs द उसोज़ के WrestleMania 39 में मैच का ऐलान हो सकता है

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का रीयूनियन देखने को मिला था। इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस वक्त अपना ध्यान द उसोज़ पर फोकस कर लिया है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में द उसोज़ और केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है।

संभव है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक बार फिर द उसोज़ और केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है। इसके बाद केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन WrestleMania 39 के लिए द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच की चुनौती देते हुए चौंका सकते हैं और जल्द ही, कंपनी द्वारा इस मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है।

2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले के WrestleMania मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है

Bobby Lashley vs. Bray Wyatt is “still on” for #WrestleMania next month.Wyatt should be back “very soon.”- per @davemeltzerWON https://t.co/NwH0qWUUBT

ब्रे वायट पिछले कुछ हफ्तों से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, ब्रे वायट टीवी से गायब होने से पहले बॉबी लैश्ले के साथ फिउड का हिस्सा थे। ब्रे वायट की अनुपस्थिति की वजह से बॉबी लैश्ले के साथ उनके WrestleMania मैच को लेकर सस्पेंस पैदा हो चुका है।

संभव है कि इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के WrestleMania मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान WWE यह साफ कर सकती है कि बॉबी लैश्ले का WrestleMania में ब्रे वायट के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा या उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी दिया जाएगा।

1- WWE Raw में कोडी रोड्स पर अटैक कर सकते हैं रोमन रेंस

ROMAN REIGNS ON RAW THIS MONDAY https://t.co/j9dOkktHL3

रोमन रेंस इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स का सामना करने के लिए आने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स का पहले भी आमना-सामना हो चुका है लेकिन अभी तक इन दोनों ने एक-दूसरे पर अटैक नहीं किया है। देखा जाए तो कोडी रोड्स हाल ही में रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं और रोमन को सुपरस्टार्स का उन्हें टारगेट करना पसंद नहीं है।

यही कारण है कि रोमन रेंस इस हफ्ते Raw में नज़र आने के बाद कोडी रोड्स पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स खुद को इस हमले से बचा पाते हैं या फिर ट्राइबल चीफ उनपर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment