Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड का आयोजन MSG (मैडिसन स्क्वायर गार्डन) में किया जाने वाला है। यही नहीं, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नजर आने वाले हैं और वो शो में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।इसके अलावा भी शो के लिए एक और बड़े मैच का ऐलान किया गया है और साथ ही, रे मिस्टीरियो के कंपनी में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। संभव है कि कंपनी ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- द मिज और टॉमैसो सिएम्पा Raw में लोगन पॉल पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते Raw में लोगन पॉल ने वापसी करते हुए द मिज के खिलाफ SummerSlam में मैच बुक कराया था। इसके बाद लोगन पॉल ने द मिज पर हमला कर दिया था और जब मिज ने टॉमैसो सिएम्पा के साथ मिलकर लोगन पर हमला करने की कोशिश की थी तो वो बचकर वहां से निकल गए थे। अब इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।इस सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही लोगन पॉल इस सैगमेंट के दौरान द मिज की एक बार फिर बेइज्जती कर सकते हैं। इस स्थिति में द मिज अपने साथी टॉमैसो सिएम्पा के साथ मिलकर लोगन पॉल पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।4- वीर महान और साराह स्क्राइबर की स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते वीर महान बैकस्टेज सैगमेंट में इंटरव्यूअर साराह स्क्राइबर के साथ दिखाई दिए थे और इस सैगमेंट के दौरान वीर बू करने के बाद हंसते हुए वहां से चले गए। इस सैगमेंट के जरिए शायद वीर महान की बुकिंग में बदलाव के संकेत दिए गए थे और ऐसा लग रहा कि वीर और साराह के बीच रोमांटिक स्टोरीलाइन की शुरूआत होने वाली है।संभव है कि इस हफ्ते वीर महान और साराह स्क्राइबर की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती है। अगर वीर महान Raw में साराह स्क्राइबर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाले हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वीर के वर्तमान कैरेक्टर में कितना बदलाव किया जाता है।3- रे मिस्टीरियो को धोखा देकर डॉमिनिक जजमेंट डे जॉइन कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ना केवल रे मिस्टीरियो की कंपनी में 20वीं सालगिरह मनाई जाने वाली है बल्कि रे मिस्टीरियो शो में डॉमिनिक के साथ मिलकर टैग टीम मैच में जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर) का सामना करते हुए दिखाई देंगे। ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक इस मैच के दौरान अपने पिता रे मिस्टीरियो को धोखा देकर जजमेंट डे जॉइन करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।बता दें, पिछले काफी समय से डॉमिनिक के जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दिए जा रहे हैं और पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक दवाब में आकर जजमेंट डे जॉइन करने को तैयार भी हो गए थे। यही कारण है कि इस हफ्ते होने जा रहे टैग टीम मैच के दौरान डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला करके उनके साथ अपनी टीम का अंत कर सकते हैं।2- WWE Raw में रोमन रेंस के टैग टीम मैच के दौरान सैथ रॉलिंस और थ्योरी का दखल देखने को मिल सकता हैWWE@WWE#TheBloodline is set to battle The #StreetProfits & @SuperKingofBros this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE @AngeloDawkins ms.spr.ly/6011j8zQX5603781#TheBloodline is set to battle The #StreetProfits & @SuperKingofBros this Monday on #WWERaw! @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE @AngeloDawkins ms.spr.ly/6011j8zQX https://t.co/P9VTBErE0wWWE Raw में रोमन रेंस इस हफ्ते वापसी के बाद द उसोज के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रिडल & स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच के दौरान जबरदस्त बवाल होने की उम्मीद है और मैच में सैथ रॉलिंस और थ्योरी के दखल की भी संभावना बनी हुई है। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है।देखा जाए तो रिडल के मौजूदा दुश्मन सैथ रॉलिंस इस मैच में दखल देकर SummerSlam में होने जा रहे बड़े मैच से पहले रिडल पर हमला करके उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं और इसके अलावा सैथ का रोमन रेंस के साथ भी फेस-ऑफ देखने को मिल सकता है। वहीं, थ्योरी इस मैच में दखल देकर रोमन रेंस के खिलाफ MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को टीज़ कर सकते हैं। 1- WWE Raw में ऐज की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Money in the Bank 2022 से एक वीडियो पैकेज के जरिए किसी मिस्ट्री सुपरस्टार की वापसी को हाइप किया जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि यह मिस्ट्री सुपरस्टार ऐज हैं। बता दें, ऐज जजमेंट डे द्वारा किये हमले के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए ऐज की चौंकाने वाली वापसी हो सकती है।जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw का आयोजन MSG में होने वाला है और देखा जाए तो WWE के इतिहास में MSG में कई यादगार पल देखने को मिल चुके हैं। यही कारण है कि कंपनी इस हफ्ते MSG में होने जा रहे रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए ऐज की वापसी कराने का फैसला कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।