Raw: इस हफ्ते WWE Survivor Series WarGames के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। Raw के इस एपिसोड के जरिए कई नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत देखने को मिल सकती है। बता दें, WWE पहले ही रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर चुकी है।यही कारण है कि Raw का यह एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। वैसे भी, किसी बड़े इवेंट के बाद होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड काफी खास होते हैं। यही कारण है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में रिया रिप्ली vs मिया यिम मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postमिया यिम ने WWE में वापसी के बाद रिया रिप्ली पर हमला करते हुए उनके साथ फिउड की शुरूआत की थी। इसके बाद Raw के आखिरी एपिसोड में रिया रिप्ली बैकस्टेज मिया यिम पर हमला करती हुई दिखाई दी थीं। यही नहीं, हाल ही में संपन्न हुए विमेंस WarGames मैच में भी रिया रिप्ली और मिया यिम का आमना-सामना हुआ था।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते Raw में मिया यिम vs रिया रिप्ली मैच कराते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि मिया यिम इस मैच में रिया रिप्ली जैसी ताकतवर सुपरस्टार को हराने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।4- WWE Raw में डैमेज कंट्रोल द्वारा बैकी लिंच पर अटैक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच WWE में वापसी के बाद इस हफ्ते Raw में पहली बार नज़र आ सकती हैं। बैकी लिंच ने विमेंस WarGames मैच में डैमेज कंट्रोल मेंबर्स को पिन करके अपने टीम को जीत दिलाई थी। याद दिला दें, कुछ महीने पहले डैमेज कंट्रोल द्वारा किए हमले के बाद ही बैकी लिंच को ब्रेक पर जाना पड़ा था।चूंकि, डैमेज कंट्रोल को विमेंस WarGames मैच में बैकी लिंच की वजह से हार का सामना करना पड़ा, इसलिए वो जरूर इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगी। यही कारण है कि डैमेज कंट्रोल लीडर अपने साथियों के साथ इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच पर हमला करते हुए दिखाई दे सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि बैकी इस बार फाइट बैक कर पाती हैं या नहीं।3- डेक्सटर लूमिस स्कवॉश मैच में द मिज को हरा सकते हैंWrestling Observer@WONF4WThe Miz vs. Dexter Lumis stipulation match set for November 28 WWE Raw dlvr.it/ScnKRy143The Miz vs. Dexter Lumis stipulation match set for November 28 WWE Raw dlvr.it/ScnKRy https://t.co/lBN2FWENZbडेक्सटर लूमिस इस हफ्ते Raw में अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे और इस मैच में उनका सामना द मिज से होगा। इस मैच की शर्त के अनुसार मैच जीतने पर डेक्सटर लूमिस को WWE कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ द मिज से पैसे भी मिलेंगे। देखा जाए तो यह फिउड शुरू होने के बाद से ही डेक्सटर लूमिस ने द मिज को डोमिनेट किया है।वहीं, द मिज इस दौरान डेक्स्टर लूमिस से दूर भागते हुए दिखाई दिए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि डेक्सटर लूमिस इस मैच के दौरान भी द मिज को डोमिनेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभावना यह भी है कि डेक्सटर लूमिस इस मैच में द मिज को काफी जल्दी हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।2- ऑस्टिन थ्योरी अपना यूएस टाइटल डिफेंड कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी Survivor Series WarGames में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी की इस जीत में बॉबी लैश्ले का बहुत बड़ा हाथ था। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी को खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित करने के लिए Raw में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस या बॉबी लैश्ले में से किसी सुपरस्टार को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलता है या किसी दूसरे सुपरस्टार को यह बड़ा मौका दिया जाने वाला है। याद दिला दें, मुस्तफा अली पिछले कुछ समय से यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।1- WWE Raw में किसी सुपरस्टार की वापसी कराई जा सकती हैWWE News Updates@WWENewsUpdates2Edge.#Edge #WWE27Edge.#Edge #WWE https://t.co/X1cYd5MPw9ऐज जैसे कई WWE सुपरस्टार्स पिछले कुछ समय से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, WWE अपने सुपरस्टार्स की वापसी कराने के लिए अक्सर किसी बड़े इवेंट के बाद होने वाले Raw या SmackDown के एपिसोड का इस्तेमाल करती है। देखा जाए तो इस हफ्ते Survivor Series WarGames के बाद Raw का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है।यही कारण है कि WWE रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ सुपरस्टार्स की वापसी कराते हुए फैंस को चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते Raw के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। इस वजह से शो में कुछ फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरूआत होते हुए भी देखने को मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।