Raw: WWE के बड़े इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का समापन हो चुका है। अब इस हफ्ते Royal Rumble के बाद रॉ (Raw) के पहले एपिसोड का आयोजन किया जाएगा। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान क्या-क्या देखने को मिलने वाला है।हालांकि, Royal Rumble के बाद पहला एपिसोड होने की वजह से रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि Raw में इस हफ्ते कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में ओस्का द्वारा किसी सुपरस्टार पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में ओस्का ने नए कैरेक्टर में वापसी की थी। इस मैच ओस्का ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और वो इस मैच से एलिमिनेट होने वाली आखिरी दूसरी सुपरस्टार थीं। देखा जाए तो ओस्का का यह नया कैरेक्टर काफी खतरनाक लग रहा है।ऐसा लग रहा है कि ओस्का इस हफ्ते Raw में किसी विमेंस सुपरस्टार को अपने हमले का शिकार बनाते हुए अगले फिउड की शुरूआत कर सकती हैं। ओस्का इस हमले के जरिए पूरे विमेंस रोस्टर को संदेश दे सकती हैं कि बाकी विमेंस सुपरस्टार्स के लिए अब उनका सामना करना आसान नहीं होगा। संभव यह भी है कि ओस्का इस हफ्ते रेड ब्रांड में मैच लड़कर भी बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकती हैं।4- WWE Raw में कार्मेला की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postकार्मेला को WWE टेलीविजन पर नज़र आए हुए 5 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। बता दें, कार्मेला ने अपना आखिरी मैच बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में कार्मेला को इंजरी हो गई थी और इसके बाद से ही वो टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं।हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो कार्मेला इस हफ्ते Raw के जरिए WWE में वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि वापसी होने के बाद कार्मेला का अगला कदम क्या होने वाला है और वो किस सुपरस्टार के साथ अपना फिउड शुरू करने का फैसला करती हैं।3- जजमेंट डे का ऐज और बेथ फीनिक्स के साथ ब्रॉल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2023 मैच में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को एलिमिनेट किया था। इसके बाद जजमेंट डे ने ही ऐज को एलिमिनेट किया था। एलिमिनेट होने के बाद ऐज एरीना में जजमेंट डे के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे और जल्द ही बेथ फीनिक्स भी ऐज का साथ देने वहां आ गई थीं।ऐसा लग रहा है कि ऐज & बेथ फीनिक्स की इस हफ्ते जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। इस वजह से Raw में भी ऐज & फीनिक्स की जजमेंट डे के साथ ब्रॉल होने की संभावना बढ़ गई है और इस बात पर निगाहें होंगी कि ब्रॉल होने की स्थिति में किसका पलड़ा भारी रहता है।2- Elimination Chamber के लिए क्वालीफाइंग मैच देखने को मिल सकते हैंpau@316REIGNSomg the elimination chamber POSTER??3315194omg the elimination chamber POSTER?? https://t.co/hlVchjYJBbWWE का अगला इवेंट Elimination Chamber है। इस इवेंट में होने वाले Elimination Chamber मैच में कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। ऐसा लग रहा है कि Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाने के लिए सुपरस्टार्स को परीक्षा देनी होगी और उन्हें इस मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफाइंग मैच लड़ने पड़ सकते हैं।संभव है कि Elimination Chamber के लिए क्वालीफाइंग मैचों की शुरूआत इस हफ्ते Raw के जरिए हो सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि कौन-कौन से सुपरस्टार्स अपने-अपने मैच जीतकर Elimination Chamber मुकाबले में जगह बना पाते हैं।1- कोडी रोड्स Raw में रोमन रेंस को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Royal Rumble 2023 विजेता बन चुके हैं। अब उनके पास WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने पिता का सपना पूरा करने का मौका होगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कोडी WrestleMania में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं देंगे।रिपोर्ट्स में पहले ही WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अलग करने की बात सामने आ चुकी है। यही कारण है कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस को धमकी देते हुए WrestleMania 39 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं और यह चीज़ साफ कर सकते हैं कि अब WWE & यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अलग-अलग डिफेंड किया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।