WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE WrestleMania 38 अब समाप्त हो चुका है और रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद होने जा रहे WWE Raw के एपिसोड के शुरू होने में एक दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, WrestleMania के बाद होने वाला रेड ब्रांड का एपिसोड काफी खास होता है और हर साल शोज ऑफ शोज के बाद होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में कई शानदार चीज़ें देखने को मिलती हैं।

इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है और इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए कई नए फिउड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती हैं। वहीं, कई सुपरस्टार्स चौंकानी वाली वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस Raw में वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर को चैलेंज कर सकती हैं

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस Elimination Chamber 2022 में कम्पीट करने के बाद टेलीविजन से गायब हो गई थीं। ऐसा लग रहा है कि ब्लिस के लिए कोई प्लान नहीं होने की वजह से कंपनी ने उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। चूंकि, WrestleMania समाप्त हो चुका है, WWE इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस की वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती है।

बता दें, Elimination Chamber 2022 में मिले हार की वजह से एलेक्सा ब्लिस Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में नाकाम रही थीं। यही कारण है कि एलेक्सा ब्लिस वापसी के बाद नई Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चैलेंज करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

4- WWE Raw में ऐज और डेमियन प्रीस्ट का सामना करने के लिए एजे स्टाइल्स और फिन बैलर टीम बना सकते हैं

WWE WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स को डेमियन प्रीस्ट द्वारा ध्यान भटकाने की वजह से ऐज के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इस मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने ऐज के साथ टीम बनी ली थी। ऐसा लग रहा है कि अभी ऐज और एजे स्टाइल्स का फिउड समाप्त नहीं हुआ है और इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती हैं।

चूंकि, ऐज ने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बना ली है इसलिए संभव है कि एजे स्टाइल्स इस टीम का सामना करने के लिए यूएस चैंपियन फिन बैलर के साथ टीम बना सकते हैं। बता दें, फिन बैलर वर्तमान समय में डेमियन प्रीस्ट के दुश्मन हैं और अतीत में, एजे स्टाइल्स & फिन बैलर बुलेट क्लब का हिस्सा रह चुके हैं। यही कारण है कि स्टाइल्स & बैलर टीम बनाकर ऐज & डेमियन प्रीस्ट के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं।

3- WWE Raw में सैथ रॉलिंस द्वारा कोडी रोड्स पर हमला हो सकता है

WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को हराया था। यह सैथ रॉलिंस की WrestleMania में लगातार तीसरी हार थी और सैथ रॉलिंस जरूर उन्हें मिले इस हार का कोडी रोड्स से बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स पर हमला करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

सैथ रॉलिंस इस हमले के जरिए कोडी रोड्स के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। साथ ही, WrestleMania Backlash में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच भी बुक किया जा सकता है।

2- WWE Raw में वापसी के बाद वीर महान को स्क्वॉश मैच में बुक किया जा सकता है

WWE Raw में इस हफ्ते वीर महान की वापसी होने जा रही है और WWE जिस तरह सोशल मीडिया पर फैंस से वीर के चैलेंजर के बारे में पूछ रही है, ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद वीर महान मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि वीर महान की वापसी के बाद उनका पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा।

बता दें, पिछले कुछ महीनों से वीर महान को Main Event शो में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है इसलिए ऐसा लग रहा है कि Raw में वापसी के बाद वीर महान को स्क्वॉश मैच में बुक किया जा सकता है। इस मैच में वीर महान आसानी से अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

1- WWE Raw में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कई सुपरस्टार्स से चुनौती मिल सकती है

WrestleMania 38 Day 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। ऐसा लग रहा है कि इस जीत के जरिए ही रोमन ने ब्रॉक के साथ अपना फिउड समाप्त कर लिया है और अब उन्हें नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है।

चूंकि, रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं इसलिए वो इस चीज़ का इस हफ्ते Raw में जश्न मनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि उनके इस सैगमेंट के दौरान ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले जैसे कई सुपरस्टार्स दखल देकर चैंपियनशिप मैच की मांग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now