Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। बता दें, WWE ने पहले ही रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए कई बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की भी रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए वापसी देखने को मिलने वाली है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है। शो में कुछ ऐसी भी चीज़ें हो सकती हैं जो कि फैंस को चौंका सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में फिन बैलर की ऐज की वजह से हार हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते फिन बैलर को सिंगल्स मैच में जॉनी गर्गानो का सामना करना है। इस मैच में फिन बैलर की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है। हालांकि, यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि कुछ हफ्ते पहले Raw में ऐज को फिन बैलर की वजह से हार का सामना करना पड़ा था।यही नहीं, फिन बैलर ने मैच के बाद ऐज पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यह बात तो पक्की है कि ऐज इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि संभावना है कि ऐज इस हफ्ते Raw में फिन बैलर के जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच में दखल देकर उनकी हार का कारण बन सकते हैं।4- ओमोस का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postओमोस का WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बड़ा मुकाबला बुक हो चुका है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ओमोस को इस बड़े मुकाबले के लिए बिल्ड करने की शुरूआत हो सकती है। इस वजह से ओमोस का रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान मैच कराया जा सकता है।बता दें, ओमोस मेंस Royal Rumble 2023 मैच के बाद से ही मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। अगर ओमोस का इस हफ्ते Raw में मैच होना है तो उम्मीद है कि WWE उनका सामना लोकल टैलेंट की जगह रोस्टर में मौजूद किसी सुपरस्टार से कराएगी।3- WWE Raw में लोगन पॉल की वापसी के बाद सैथ रॉलिंस उनका बुरा हाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल की वजह से सैथ रॉलिंस के हाथ से कई बड़े मौके निकल चुके हैं। इसके बाद से ही सैथ रॉलिंस उनसे अपना बदला लेने का मौका तलाश रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में सैथ ने चालाकी से लोगन पॉल को रेड ब्रांड में आने के लिए मना लिया था।अब इस हफ्ते Raw में रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस अपना बदला लेने के लिए इस सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल करते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। 2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले पर ब्रे वायट द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले ने ब्रे वायट को रिंग में आने के लिए ललकारा था। हालांकि, ब्रे वायट की जगह अंकल हाउडी ने आकर उनपर हमला कर दिया था।इसके बाद बॉबी लैश्ले ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके अंकल हाउडी पर दबदबा बनाया था और हाउडी रिंग से गायब हो गए थे।ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले को इस चीज़ का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। संभव है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए ब्रे वायट के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। उसी दौरान ब्रे वायट अचानक वहां नज़र आकर बॉबी लैश्ले पर हमला करते हुए चौंका सकते हैं।1- WWE Raw में जॉन सीना वापसी के बाद ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए जॉन सीना की वापसी होने जा रही है। ऑस्टिन थ्योरी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो जॉन सीना के इस सैगमेंट के दौरान नज़र आने वाले हैं। संभव है कि ऑस्टिन थ्योरी इस सैगमेंट के दौरान नज़र आकर जॉन सीना को भला-बुरा कह सकते हैं।हालांकि, प्रोमो बैटल में जॉन सीना से जीतना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी द्वारा भला-बुरा कहने की स्थिति में जॉन सीना अपने प्रोमो स्किल्स का इस्तेमाल करके दर्शकों से ही थ्योरी की बेइज्जती करा सकते हैं। संभावना यह भी है जॉन सीना इस सैगमेंट के दौरान WrestleMania 39 के लिए ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।