WWE के अगले बड़े पीपीवी Survivor Series 2020 के शुरू होने में काफी कम समय रह गया है और इस पीपीवी के बिल्ड-अप को रोचक बनाने के लिए इस हफ्ते रॉ के लिए WWE को काफी सरप्राइज प्लान करने होंगे। हालांकि, सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप की काफी धीमी शुरूआत हुई है इसके बावजूद भी रॉ vs स्मैकडाउन के लड़ाई में कोई इमोशनल एंगल नही देखने को मिला है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम SmackDown के फाइनल मेंबर हो सकते हैंजैसे-जैसे सर्वाइवर सीरीज नजदीक आएगा, यह बात तो पक्की है कि WWE के दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स एक-दूसरे के शो में घुसपैठ करके अपने विरोधी ब्रांड के रोस्टर पर हमला करना चाहेंगे। एक-दूसरे के शो में घुसपैठ की शुरुआत इस हफ्ते राॅ में देखने को मिल सकती है और यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड इस हमले के लिए कितनी तैयार है।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है।5- बिग ई WWE Raw में अपने न्यू डे भाइयों पर हमला करेंगेLook who we just met #TheNewDay @TrueKofi & @wwebige #Sportskeeda pic.twitter.com/wLmLaPfu0T— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 11, 2017स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में जब बिग ई से पूछा गया कि स्मैकडाउन के स्ट्रीट प्रॉफिट्स और रॉ के न्यू डे में से किसे सपोर्ट करेंगे। बिग ई ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह कोफी और जेवियर वुड्स को ब्रांड्स के ऊपर पसंद करते हैं। हालांकि, बिग ई भले ही अपने भाइयों को ब्रांड से बढ़कर मानते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस हफ्ते रॉ में घुसपैठ कर अपने भाइयों पर हमला नहीं कर सकते।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल को बुक कर सकती है @WWEBigE discussed whether he will support #TheNewDay or @MontezFordWWE and @AngeloDawkins in their upcoming match at Survivor Serieshttps://t.co/2BoMVimkyl— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) October 28, 2020WWE में हर एक सुपरस्टार्स को क्रिएटिव टीम के अनुसार काम करना पड़ता है और अगर बिग ई को क्रिएटिव टीम के तरफ से कोफी & जेवियर पर हमला करने का निर्देश मिलता है तो वह हमला करने से पीछे नही हटेंगे।