Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। बता दें, WWE रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े चैंपियनशिप मैच सहित एक टैग टीम मुकाबले का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा रेड ब्रांड में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है।साथ ही, यह भी देखना रोचक होगा कि WWE ने इस हफ्ते Raw में और कौन-कौन से मैच कराने का प्लान बना रखा है। संभव है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान फैंस को कुछ हैरान कर देने वाले पल भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में मिया यिम वापसी के बाद पहला मैच लड़ सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE Raw में मिया यिम की वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद मिया यिम ने रिया रिप्ली पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। बता दें, मिया यिम वापसी के बाद एजे स्टाइल्स के फैक्शन द ओसी को जॉइन कर चुकी हैं और मिया की वजह से द ओसी को मजबूती मिली है।चूंकि, मिया यिम की WWE में वापसी हो चुकी है, संभव है कि इस हफ्ते Raw में उन्हें पहला मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। अगर Raw में मिया यिम का मैच बुक किया जाता है तो यह देखना रोचक होगा कि रिया रिप्ली उनकी पहली प्रतिद्वंदी होने वाली हैं या फिर उनका मैच किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ कराया जाएगा।4- WWE Raw में Survivor Series के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता हैWrestle Features@WrestleFeaturesThe Survivor Series: WarGames poster is incredible.163661995The Survivor Series: WarGames poster is incredible. https://t.co/VvT4gmF3h8WWE के अगले इवेंट Survivors Series का आयोजन 27 नंवबर को होना है। देखा जाए तो इस इवेंट के आयोजन में केवल दो हफ्ते रह गए हैं और इस बड़े शो को बिल्ड करने के लिए WWE के पास ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस वजह से कंपनी को Survivor Series की तैयारियों में तेजी लानी होगी।बता दें, Survivor Series 2022 के लिए अभी तक केवल दो मैचों का ऐलान किया गया है। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इस इवेंट के लिए दो या उससे ज्यादा मैचों का ऐलान करते हुए चौंका सकती है।3- विमेंस WarGames मैच में शामिल कुछ मिस्ट्री सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series में टीम बियांका का टीम बेली के खिलाफ WarGames मैच में सामना होना है। बता दें, बेली की टीम में इयो स्काई, डकोटा काई और निकी क्रॉस मौजूद हैं। इस टीम में शामिल आखिरी सुपरस्टार के नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।वहीं, बियांका ब्लेयर की टीम में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का मौजूद हैं जबकि इस टीम के दो मेंबर्स के नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। संभव है कि इस हफ्ते Raw में विमेंस WarGames मैच में शामिल कुछ मिस्ट्री सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।2- बॉबी लैश्ले Raw में सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर मैच के दौरान दखल देकर बवाल मचा सकते हैंiso 🕷🕸@italkwrasslinCan’t wait for Seth Rollins vs Finn Balor this Monday 894Can’t wait for Seth Rollins vs Finn Balor this Monday 🔥🔥https://t.co/qAJFrpcA37WWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस को फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है लेकिन शायद ही इस मैच का बिना बवाल के अंत हो पाएगा। बॉबी लैश्ले यह साफ कर चुके हैं कि उनके यूएस टाइटल वापस हासिल करने के रास्ते में जो भी आएगा, वो उसका बुरा हाल कर देंगे।ऐसा बॉबी लैश्ले पिछले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के साथ कर चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि बॉबी इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान एक बार फिर दखल देकर फिन बैलर और सैथ रॉलिंस पर हमला कर सकते हैं। अगर बाकी जजमेंट डे मेंबर्स बॉबी लैश्ले को रोकने की कोशिश करते हैं तो संभव है कि बॉबी उनका भी बुरा हाल कर सकते हैं।1- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी बेबीफेस टर्न ले सकते हैंAustin Theory@_Theory1I’ll never stop and That’s All Day #thatsalldaytheory #atowndown #theworldisyours6294525I’ll never stop and That’s All Day🚀 #thatsalldaytheory #atowndown #theworldisyours https://t.co/LPMCbBSTMWWWE Raw में पिछले हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। हालांकि, बॉबी लैश्ले की वजह से ऑस्टिन थ्योरी बिना यूएस चैंपियनशिप जीते ही अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे। देखा जाए तो यह ऑस्टिन थ्योरी के करियर के सबसे शर्मनाक पलों में से एक है।यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है और वो बेबीफेस टर्न लेते हुए सभी को चौंका सकते हैं। हालांकि, अगर ऑस्टिन थ्योरी बेबीफेस टर्न लेते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें फैंस से कितना सपोर्ट मिलता है और बेबीफेस के रूप में वो कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।