Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू होने की संभावना है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Raw का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। संभव है कि WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड में फैंस के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखा हो। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- ओटिस WWE Raw में अल्फा अकादमी छोड़कर MMM जॉइन करते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले काफी समय से ओटिस के MMM (मैक्सिमम मेल मॉडल्स) जॉइन करने के संकेत दिए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते Raw में मैक्सिन डू्प्री ने ओटिस को MMM का कार्ड भी दिया था। ओटिस ने भी संकेत देने की कोशिश की है कि वो इस फैक्शन को जॉइन करना चाहते हैं।बता दें, ओटिस इस वक्त चैड गेबल के साथ अल्फा अकादमी नाम की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ओटिस इस हफ्ते Raw में चैड गेबल को धोखा देकर MMM जॉइन करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ओटिस और चैड गेबल के बीच दुश्मनी की शुरूआत होती हुई देखने को मिल सकती है।4- ओस्का द्वारा बियांका ब्लेयर पर अटैक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postओस्का इस साल की विमेंस Elimination Chamber मैच विजेता हैं। बता दें, यह मैच जीतने की वजह से ओस्का को बियांका ब्लेयर के खिलाफ WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती है।इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते Raw में ओस्का और बियांका ब्लेयर का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। चूंकि, ओस्का एक हील सुपरस्टार हैं, इसलिए इस सैगमेंट के दौरान वो धोखे से बियांका ब्लेयर पर अटैक करते हुए उनका बुरा हाल कर सकती हैं। इस हमले के जरिए ओस्का WrestleMania 39 में अपनी जीत की दावेदारी पेश कर सकती हैं।3- सैथ रॉलिंस Raw में लोगन पॉल को WrestleMania के लिए चुनौती दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postमेंस Elimination Chamber मैच में लोगन पॉल ने दखल देने के बाद सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। बता दें, लोगन पॉल ने इससे पहले मेंस Royal Rumble मैच में भी सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया था।यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि सैथ रॉलिंस का गुस्सा काफी बढ़ चुका होगा। इस वजह से सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल को WrestleMania 39 में मैच के लिए चुनौती देते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। अगर लोगन पॉल इस हफ्ते रेड ब्रांड में मौजूद होते हैं तो इस बात की संभावना है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।2- WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप मैच का जजमेंट डे की वजह से DQ के जरिए अंत हो सकता हैWWE@WWETOMORROW NIGHT on #WWERaw@EdgeRatedR answers @_Theory1's #USTitle Open Challenge in Ottawa!7032638TOMORROW NIGHT on #WWERaw@EdgeRatedR answers @_Theory1's #USTitle Open Challenge in Ottawa! https://t.co/LQEk0uk9ibऐज ने WWE Elimination Chamber इवेंट के खत्म होने के बाद यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का ओपन चैलेंज स्वीकार किया था। अब इस हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी को ऐज के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी के लिए इस मैच में ऐज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं होगा।यही नहीं, अगर इस मैच में किसी तरह का दखल नहीं होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि ऐज इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे इस हफ्ते Raw में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ऐज पर हमला कर सकते हैं। इस वजह से मैच DQ में समाप्त हो सकता है और ऐज की जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ सकती है।1- WWE Raw में बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रे वायट ने ऐलान किया था कि वो ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता के साथ दुश्मनी की शुरूआत करेंगे। बता दें, Elimination Chamber इवेंट में हुए इस मैच में बॉबी लैश्ले की DQ के जरिए जीत हुई थी। यही कारण है कि ब्रे वायट के अनुसार बॉबी लैश्ले उनके दुश्मन बन चुके हैं।संभव है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में Elimination Chamber इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच को लेकर बात कर सकते हैं। उसी वक्त ब्रे वायट और अंकल हाउडी वहां आकर बॉबी लैश्ले को अपने हमले का शिकार बनाते हुए सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है इस चीज़ के जरिए WWE में ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।