Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कंपनी की तरफ से कई मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इन मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है और यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। इसके अलावा शो में एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है।यही नहीं, रेड ब्रांड में इस इवेंट के लिए मैचों का ऐलान होने की भी उम्मीद है। संभव यह भी है कि WWE इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान फैंस को कुछ सरप्राइज दे सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- ऑस्टिन थ्योरी WWE Raw में जॉनी गार्गानो & केविन ओवेंस की हार का कारण बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस वक्त ऑस्टिन थ्योरी की केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो के साथ दुश्मनी जारी है। बता दें, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में केविन ओवेंस ने जॉनी गर्गानो की मदद से ऑस्टिन थ्योरी को हराया था। ऑस्टिन थ्योरी जरूर उन्हें मिली इस हार का बदला लेना चाहेंगे।बता दें, इस हफ्ते Raw में जॉनी गार्गानो & केविन ओवेंस टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी का सामना करने वाले हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी का दखल देखने को मिल सकता है। ऑस्टिन थ्योरी मैच में दखल देने के बाद जॉनी गार्गानो & केविन ओवेंस की हार का कारण बनते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैं।4- एलेक्सा ब्लिस प्रोमो देते हुए अपने डार्क कैरेक्टर की वापसी को टीज़ कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में कुछ खास नहीं कर पाई हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्लिस के कैरेक्टर चेंज की तैयारी की जा रही है। पिछले हफ्ते Raw में इस चीज़ के संकेत भी दिए गए थे जब एलेक्सा ब्लिस के मैच के दौरान कुछ वक्त के लिए एरीना में अंधेरा छा गया था।संभव है कि इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस का प्रोमो देखने को मिल सकता है। इस प्रोमो के दौरान वो अपने डार्क कैरेक्टर की वापसी को टीज़ करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। देखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस ने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित किया था और इस कैरेक्टर की वापसी से ब्लिस के करियर को नई दिशा मिल सकती है।3- Extreme Rules में द मिज vs डेक्स्टर लूमिस का मैच बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में द मिज और डेक्स्टर लूमिस की स्टोरीलाइन शुरू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं। इस दौरान डेक्स्टर लूमिस ने द मिज को काफी परेशान किया है और लूमिस पीछा करते हुए मिज के घर भी पहुंच गए थे। वहीं, पिछले हफ्ते डेक्स्टर लूमिस ने द मिज को रिंग के अंदर खींचने की कोशिश की थी।चूंकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है, संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में Extreme Rules के लिए द मिज vs डेक्स्टर लूमिस का मैच बुक करते हुए सभी को चौंका सकती है। बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही डेक्स्टर लूमिस अभी तक एक भी मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं और अगर यह मैच बुक होता है तो यह मेन रोस्टर में उनका पहला मैच होगा।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले को Extreme Rules के लिए नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था और अब लैश्ले को नए चैलेंजर की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले को इस हफ्ते Raw में Extreme Rules के लिए नया चैलेंजर मिल सकता है। बता दें, बॉबी लैश्ले को पिछले इवेंट Clash at the Castle का हिस्सा नहीं बनाया गया था।देखा जाए तो WWE बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार को लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट से शायद ही दूर रखना चाहेगी। बता दें, बॉबी लैश्ले अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान कई सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को उनके अगले प्रतिद्वंदी के रूप में चुना जाता है।1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो सकती हैWWE India@WWEIndia“Are you looking for a fight, AJ?” - @FinnBalor to @AJStylesOrg #WWERaw8910“Are you looking for a fight, AJ?” - @FinnBalor to @AJStylesOrg #WWERaw https://t.co/nL9J1lV7dwWWE Raw में पिछले हफ्ते बैकस्टेज फिन बैलर और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान फिन ने एजे स्टाइल्स को जजमेंट डे में शामिल करने के संकेत दिए थे और उन्होंने एजे स्टाइल्स को अपना दोस्त बताया था। संभव है कि फिन बैलर इस हफ्ते रेड ब्रांड में एजे स्टाइल्स को जजमेंट डे का हिस्सा बनने के लिए कह सकते हैं।इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिल सकती है और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि एजे स्टाइल्स Raw में रे मिस्टीरियो को जॉइन करते हुए जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।