Raw: WWE Raw का इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही नहीं, रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए अगले इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) के बिल्ड-अप की भी शुरुआत हो जाएगी। यही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।बता दें, इस हफ्ते Raw में एक बड़ा टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है और द मिज शो में लोगन पॉल को जवाब देने वाले हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि मेंस MITB विजेता थ्योरी इस शो के दौरान क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में SummerSlam के लिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs द उसोज रीमैच का ऐलान हो सकता है𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫@MontezFordWWE.11613804. https://t.co/dGPYdQAl4EMoney in the Bank में द उसोज ने विवादित तरीके से स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड को पिन करके मैच जीता था। बता दें, पिन के वक्त मोंटेज का कंधा उठा हुआ था और नियमों के मुताबिक पिन काउंट ही नहीं होना चाहिए था। यही कारण है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच के नतीजे से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।यही नहीं, मोंटेज फोर्ड ने सोशल मीडिया पर पिन के वक्त उनके उठे हुए शोल्डर की तस्वीर पोस्ट करते हुए निराशा जाहिर की थी। यही कारण है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस हफ्ते Raw में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकते हैं और इसके बाद SummerSlam के लिए इन दोनों टीम्स के बीच मैच का ऐलान किया जा सकता है।4- बॉबी लैश्ले को उनका SummerSlam चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले इस साल Money in the Bank में थ्योरी को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। थ्योरी के मेंस MITB विजेता बनने की वजह से ऐसा लग रहा है कि वो अब यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। यही कारण है कि यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले को नए चैलेंजर की जरूरत है।वैसे भी, अगला इवेंट SummerSlam है और इस इवेंट के लिए कंपनी के पास जरूर यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए शानदार प्लान होगा। इस वजह से WWE इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के लिए उनके अगले चैलेंजर को सामने लेकर आ सकती है। हालांकि, फिलहाल यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉबी लैश्ले के किस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड की शुरुआत होने वाली है।3- डॉमिनिक WWE Raw में टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो को धोखा दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को टैग टीम मैच में डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर का सामना करना है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक के जजमेंट डे में शामिल होने के संकेत दिए गए थे। यही कारण है कि डॉमिनिक इस हफ्ते रेड ब्रांड में टैग टीम मैच के दौरान अपने पिता रे मिस्टीरियो को धोखा देकर जजमेंट डे जॉइन कर सकते हैं।अगर WWE सुपरस्टार डॉमिनिक Raw में जजमेंट डे जॉइन करते हैं तो यह बहुत बड़ा शॉकिंग पल होगा। यही नहीं, यह पहला मौका होगा जब डॉमिनिक हील टर्न लेते हुए दिखाई देंगे। संभव यह भी है कि WWE इसके बाद डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।2- WWE Raw में वीर महान के अगले फिउड की शुरुआत कर सकती है View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 38 के बाद वीर महान की WWE मेन रोस्टर में वापसी देखने को मिली थी। देखा जाए तो वीर के वापसी के बाद से ही कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन हो चुका है लेकिन वीर को इनमें से एक भी इवेंट में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला था। ऐसा लग रहा है कि वीर महान WWE में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ फिउड से आगे बढ़ चुके हैं।यही कारण है कि वीर महान को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है और संभव है कि कंपनी इस हफ्ते Raw में वीर महान के अगले बड़े फिउड की शुरुआत कर सकती है। संभावना यह भी है कि इस फिउड के जरिए वीर महान को SummerSlam में मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। उम्मीद है कि इस बार वीर महान का फिउड किसी ताकतवर सुपरस्टार के खिलाफ कराया जाएगा।1- WWE Raw में ऐज की वापसी हो सकती हैWWE@WWE#MITB154521460👀#MITB https://t.co/paN4fwFxszWWE Raw के एक एपिसोड के दौरान जजमेंट डे द्वारा किये हमले के बाद से ही ऐज टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उनकी जल्द ही वापसी होने वाली है। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए Money in the Bank इवेंट में एक वीडियो पैकेज के जरिए किसी मिस्ट्री सुपरस्टार की वापसी के संकेत दिए गए थे।इस वीडियो पैकेज में ऐज के पुराने प्रतिद्वंदियों से जुड़ी चीज़ें दिखाई गई थी और इस चीज़ के जरिए शायद ऐज की वापसी के संकेत दिए गए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऐज इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। संभव यह भी है कि ऐज की नए कैरेक्टर में वापसी हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।