Raw: WWE Crown Jewel के बाद इस हफ्ते रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए अभी केवल दो मैचों का ही ऐलान किया गया है। चूंकि, यह बड़े इवेंट के बाद होने जा रहा Raw का पहला एपिसोड है, इसलिए शो में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।संभव है कि इस हफ्ते Raw में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगले इवेंट Survivor Series के बिल्ड-अप की भी शुरूआत हो सकती है। साथ ही, WWE शो में कुछ रोचक फैसले लेकर फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बियांका ब्लेयर को नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postबेली ने SummerSlam 2022 के जरिए WWE में वापसी करके Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के साथ फिउड की शुरूआत की थी। हाल ही में संपन्न हुए Crown Jewel में बियांका ने बेली को हराया था। इससे पहले बियांका ब्लेयर Extreme Rules में भी बेली को हरा चुकी हैं।देखा जाए तो बेली दो मौकों पर बियांका से Raw विमेंस टाइटल जीतने में नाकाम रहीं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड काफी समय से जारी है। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर को नया प्रतिद्वंदी दे सकती है।4- WWE Raw में द मिज vs डेक्सटर लूमिस मैच देखने को मिल सकता है🎴ᴀᴋᴇʟᴀʜ🎴@LegionTheMosherWe got The Miz VS Dexter Lumis tonight on #WWERaw WHO YOU GOT??My money is on Dexter. I miss seeing him in action!!6We got The Miz VS Dexter Lumis tonight on #WWERaw WHO YOU GOT??My money is on Dexter. I miss seeing him in action!! https://t.co/xggXPmEKpIWWE Raw में कई हफ्ते पहले द मिज vs डेक्सटर लूमिस का मैच होना था। हालांकि, द मिज द्वारा लूमिस पर किए गए हमले की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। ऐसा लग रहा है कि Crown Jewel के बाद होने जा रहे Raw के इस एपिसोड में यह मैच आखिरकार देखने को मिल सकता है।अगर डेक्सटर लूमिस यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें WWE की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट हारने की स्थिति में उन्हें WWE छोड़ना होगा। देखा जाए तो इस शर्त की वजह से यह बहुत बड़ा मैच है इसलिए इस मैच के बेहतरीन होने की उम्मीद की जा सकती है।3- यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद बॉबी लैश्ले का खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद बॉबी लैश्ले काफी गुस्सा थे। इस मैच के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हर्ट लॉक में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी। अब बॉबी लैश्ले को इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल का सामना करना है।ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस यह मैच जीतकर अपना यूएस टाइटल रिटेन कर सकते हैं। वहीं, संभव है कि बॉबी लैश्ले इस मैच में मिली हार के बाद गुस्से में आकर सैथ रॉलिंस और मैट रिडल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। अगर बॉबी लैश्ले ऐसा करते हैं तो इस चीज़ के जरिए वो Raw में पूरी तरह हील टर्न ले लेंगे।2- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस की अंकल हाउडी की वजह से हार हो सकती हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 4184409Bray Wyatt’s logo interrupts Alexa Bliss’ interview 👀 https://t.co/ACELIxs1VZWWE Crown Jewel में निकी क्रॉस की वजह से एलेक्सा ब्लिस अपना विमेंस टैग टीम टाइटल हार गई थी। अब इस हफ्ते Raw में एलेक्सा को निकी का सामना करना है। बता दें, Crown Jewel में एलेक्सा ब्लिस के इंटरव्यू के दौरान ब्रे वायट का लोगो दिखाया गया था। इस चीज़ के जरिए शायद संकेत देने की कोशिश की गई कि एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर ब्रे वायट के साथ आ सकती हैं।देखा जाए तो ब्रे वायट इस वक्त अंकल हाउडी से लड़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि हाउडी ने ब्लिस पर भी अपना ध्यान फोकस कर लिया है। यही कारण है कि संभव है कि Raw में एलेक्सा ब्लिस के मैच के दौरान अंकल हाउडी बिग स्क्रीन पर नज़र आ सकते हैं और इस वजह से ब्लिस को मैच हारना पड़ सकता है।1- WWE Raw में ऐज की वापसी हो सकती हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On this day, we see clearly, the accomplishments of #Edge!#WWE #HappyBirthdayEdge703121On this day, we see clearly, the accomplishments of #Edge!#WWE #HappyBirthdayEdge https://t.co/D5wLbCjhFVऐज Extreme Rules के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, इस इवेंट में फिन बैलर ने ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें हराया था। यही नहीं, जजमेंट डे मेंबर रिया रिप्ली ने इस इवेंट में बेथ फीनिक्स की बुरी तरह पिटाई कर दी थी।ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में ऐज की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती हैं। संभव है कि शो में ऐज के साथ उनकी वाइफ बेथ फीनिक्स भी नज़र आ सकती हैं। इसके बाद ये दोनों मिलकर रेड ब्रांड में जजमेंट डे पर जबरदस्त हमला करके उनके साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।