5 हैरान कर देने वाली चीज़ें जो WWE Raw में होनी चाहिए

Could we potentially see Sister Abigail make her RAW debut?

ये पहला शो होगा, जब सुपरस्टार शेक-अप के बाद रैसलर्स मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे, और इस दौरान काफी हैरान कर देने वाली चीज़ें हो सकती हैं।

Ad

कंपनी के ज़्यादातर सैगमेंट्स पहले से सबको मालूम होते हैं और साथ ही उनका निर्णय भी, लेकिन ये भी मुमकिन है कि इस बार विंस शो में धमाल कर दें। वो कभी भी कहानियों और सैगमेंट्स में बदलाव कर देते हैं, जिसकी वजह से फैंस अचरज में पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

इस हफ्ते रॉ में काफी ज़बरदस्त सैगमेंट्स हो सकते हैं, और आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर, जो इस हफ्ते देखने को मिल सकते हैं:

#5 ऑथर्स ऑफ़ पेन की वापसी

Ad

इस समय आप और हम ये सोच सकते हैं कि इनकी वापसी की क्या ज़रूरत है लेकिन रॉ टैग टीम डिवीज़न में एक नई टीम आई है, तो इस ताकतवर टीम का आना ना सिर्फ शो को फायदा पहुंचाएगा बल्कि डिवीज़न के लिए भी अच्छा होगा।

वैसे ये एक और काम कर सकते हैं जिसमें शेन मैकमैहन की द मिज़ से सुरक्षा करना शामिल हैं। एक रैसलर के तौर पर मिज़ जैसा माइक पर हुनर किसी के पास नहीं है जबकि शेन मैकमैहन हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।

इसलिए इनके द्वारा इस कहानी का हिस्सा बनना कंपनी और शो के लिए अच्छा रहेगा। रिवाइवल और उसोज़ के साथ इनकी लड़ाई अच्छी रहेगी और कंपनी को उस तरफ ध्यान देना चाहिए। ये दोनों अगर आ जाएं और ड्रेक मेवरिक इस टीम के मैनेजर हों तो उससे फैंस को काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा और रेटिंग्स में इजाफा होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 उसोज़ टैग टीम चैंपियंस बन जाएं

Ad

उसोज़ टैग टीम डिवीज़न में अपने हुनर से धमाल कर सकते हैं और उन्हें इसी वजह से रॉ में भेजा गया है। इस समय जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन वो जल्द ही ये टाइटल हार जाएंगे।

उसोज़ अगर टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं तो वो डिवीज़न में काफी ज़बरदस्त कम्पीटिशन की शुरुआत कर सकते हैं। इन्होंने स्मैकडाउन में काफी अच्छा काम किया है, और ये उम्मीद है कि वो इस प्रदर्शन को रॉ में भी जारी रखेंगे।


#3 समोआ जो रॉ में एक यूएस चैंपियन की तरह एंट्री करते हैं

Ad

इस समय फिन बैलर स्मैकडाउन का हिस्सा हैं इसलिए ये मुमकिन है कि समोआ जो यूएस चैंपियन के तौर पर रॉ का हिस्सा बनेंगे।

इनके और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक मैच काफी ज़बरदस्त होगा, और इसके साथ-साथ मिज़ के साथ इनका मैच होता है या कहानी आगे बढ़ती है तो वो भी काफी अच्छी होगी।

#2 निकी क्रॉस ही सिस्टर एबीगेल हैं

Ad

निकी क्रॉस जब से रॉ का हिस्सा बनी हैं, तब से उन्हें कोई ख़ास स्टोरीलाइन नहीं मिली है। हाल-फिलहाल वाले प्रोमोज़ इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि ब्रे वायट वापसी करने वाले हैं।

इसके साथ-साथ डॉल (गुड़िया) वाले प्रोमोज़ भी जता रहे हैं कि सिस्टर एबीगेल भी इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं। अगर निकी को ब्रे के साथ कर दिया जाए तो उससे दोनों के करियर को फायदा होगा। और रॉ में थोड़ा नयापन देखने को मिलेगा।


#1 बॉबी रूड हील बन जाएं

Ad

बॉबी रूड एक हील की तरह काफी अच्छे हैं लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें वो मौके नहीं मिल रहे हैं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

इस समय चैड गेबल एक स्मैकडाउन सुपरस्टार बन गए हैं, जिसका सीधा अर्थ है कि बॉबी रूड एक सिंगल्स परफ़ॉर्मर बन गए हैं। अगर उन्हें मौके दे दिए जाएं कि वो एक हील बन सकें तो वो काफी अच्छा काम करेंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications