5 हैरान कर देने वाली चीज़ें जो WWE Raw में होनी चाहिए

Could we potentially see Sister Abigail make her RAW debut?

#2 निकी क्रॉस ही सिस्टर एबीगेल हैं

Ad
Ad

निकी क्रॉस जब से रॉ का हिस्सा बनी हैं, तब से उन्हें कोई ख़ास स्टोरीलाइन नहीं मिली है। हाल-फिलहाल वाले प्रोमोज़ इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि ब्रे वायट वापसी करने वाले हैं।

इसके साथ-साथ डॉल (गुड़िया) वाले प्रोमोज़ भी जता रहे हैं कि सिस्टर एबीगेल भी इस बार शो का हिस्सा बन सकती हैं। अगर निकी को ब्रे के साथ कर दिया जाए तो उससे दोनों के करियर को फायदा होगा। और रॉ में थोड़ा नयापन देखने को मिलेगा।


#1 बॉबी रूड हील बन जाएं

Ad

बॉबी रूड एक हील की तरह काफी अच्छे हैं लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें वो मौके नहीं मिल रहे हैं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

इस समय चैड गेबल एक स्मैकडाउन सुपरस्टार बन गए हैं, जिसका सीधा अर्थ है कि बॉबी रूड एक सिंगल्स परफ़ॉर्मर बन गए हैं। अगर उन्हें मौके दे दिए जाएं कि वो एक हील बन सकें तो वो काफी अच्छा काम करेंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications