ये पहला शो होगा, जब सुपरस्टार शेक-अप के बाद रैसलर्स मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे, और इस दौरान काफी हैरान कर देने वाली चीज़ें हो सकती हैं।कंपनी के ज़्यादातर सैगमेंट्स पहले से सबको मालूम होते हैं और साथ ही उनका निर्णय भी, लेकिन ये भी मुमकिन है कि इस बार विंस शो में धमाल कर दें। वो कभी भी कहानियों और सैगमेंट्स में बदलाव कर देते हैं, जिसकी वजह से फैंस अचरज में पड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: इस हफ्ते रॉ में काफी ज़बरदस्त सैगमेंट्स हो सकते हैं, और आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर, जो इस हफ्ते देखने को मिल सकते हैं:#5 ऑथर्स ऑफ़ पेन की वापसी“We’ll be back to regular scheduled programming soon.” Stay tuned and be on the lookout. #AuthorsOfPain #Raw#Predators ☠️☠️☠️ pic.twitter.com/e9WCwamgs8— Akam (@MasteryPredator) April 13, 2019इस समय आप और हम ये सोच सकते हैं कि इनकी वापसी की क्या ज़रूरत है लेकिन रॉ टैग टीम डिवीज़न में एक नई टीम आई है, तो इस ताकतवर टीम का आना ना सिर्फ शो को फायदा पहुंचाएगा बल्कि डिवीज़न के लिए भी अच्छा होगा।वैसे ये एक और काम कर सकते हैं जिसमें शेन मैकमैहन की द मिज़ से सुरक्षा करना शामिल हैं। एक रैसलर के तौर पर मिज़ जैसा माइक पर हुनर किसी के पास नहीं है जबकि शेन मैकमैहन हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।इसलिए इनके द्वारा इस कहानी का हिस्सा बनना कंपनी और शो के लिए अच्छा रहेगा। रिवाइवल और उसोज़ के साथ इनकी लड़ाई अच्छी रहेगी और कंपनी को उस तरफ ध्यान देना चाहिए। ये दोनों अगर आ जाएं और ड्रेक मेवरिक इस टीम के मैनेजर हों तो उससे फैंस को काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा और रेटिंग्स में इजाफा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं