WWE रॉ में पिछले हफ्ते आए वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से रेटिंग्स में फायदा हुआ। ये बात साबित करती है कि फैंस को हैरान करने वाली चीज़ें पसंद आती हैं। ये कंपनी का मनी इन द बैंक से पहले आखिरी रॉ शो होगा जो इंग्लैंड से प्रसारित होगा। WWE इस हफ्ते भी हैरान कर देने वाली चीज़ें करेगी ताकि फैंस संडे को होने वाले शो को लेकर भी उत्साहित रहे।
वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से इस बात के आसार हैं कि स्मैकडाउन से रैसलर्स शो का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे ये सिर्फ अनुमान है लेकिन अच्छी रेटिंग्स के लिए कंपनी ऐसा ज़रूर कर सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 बातों पर जो इस हफ्ते हो सकती हैं:
#5 रॉबर्ट रूड, चैड गेबल से लड़ाई करेंगे
स्मैकडाउन सिर्फ दो घंटे का शो है और उसमें सभी को मौके मिल पाना मुमकिन नहीं होता। इसलिए कई रैसलर्स रॉ में आकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। रोमन रेंस और शार्लेट फ्लेयर शो का हिस्सा होंगे। उनके अलावा दो और रैसलर्स इस हफ्ते प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगे।
रॉबर्ट रूड को अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है। अगर उन्हें एक हील की तरह से दर्शाना है तो कंपनी को उन्हें मुकाबले का हिस्सा बनाना होगा। क्या हो अगर वो अपने पुराने साथी चैड गेबल के साथ एक मैच लड़े और जीतने के बाद एक हील की तरह प्रदर्शन करे? ये एक अच्छा तरीका होगा क्योंकि इससे उनके काम और किरदार दोनों को फायदा मिलेगा। क्या WWE इस तरफ ध्यान देगी, और शो में ये देखने को मिलेगा? इसके जवाब के लिए हमें शो का इंतजार करना होगा।
आइए आपको बताते हैं उन अन्य 4 पलों के बारे में जो इस हफ्ते हमें देखने को मिल सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं