रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत काफी समय पहले हो चुकी थी। रॉयल रंबल से लेकर अबतक हमें WWE में कई शानदार चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं। अब बस कुछ हफ्तों का समय बचा है जिसके बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया होगा। इस शो के लिए अभी भी कुछ तैयारियां करनी बाकी हैं और ऐसे में कंपनी को थोड़ी जल्दबाजी तो दिखानी ही होगी। कल रॉ शिकागो में होगी और यहाँ के फैंस को खुश करने के लिए WWE कई शानदार चीज़ें करना चाहेगी। हालाँकि ये कोई नहीं जानता है कि वो चीज़ें क्या हो सकती हैं। लेकिन मौजूदा अफ़वाहों और बाकी बातों को ध्यान में रखते हुए कई ऐसी चीज़ें सामने निकलकर आती हैं तो अगली रॉ में दिख सकती हैं। आईये जानें वो चीज़ें कौन सी हैं।#5 जॉन सीना रिंग में अपनी वापसी करके कर्ट एंगल को रैसलमेनिया में चैलेंज करें View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 12, 2019 at 6:47am PDTपिछले हफ्ते ही कर्ट एंगल ने बताया था कि वह रैसलमेनिया में रिटायर हो जाएंगे लेकिन उन्होंने अपने विरोधी का खुलासा नहीं किया था। कई अफ़वाहों के अनुसार WWE जॉन सीना बनाम कर्ट एंगल का रैसलमेनिया मैच करवाने की सोच रही है और सीना के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख कर भी ऐसा ही लग रहा है। हाल ही में सीना ने एंगल की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम में डाली थी और इससे लग रहा है कि हमें इन दोनों रैसलर्स का मैच रैसलमेनिया में देखने को मिल सकता है। सीना ने एंगल के खिलाफ ही WWE में अपना डेब्यू किया था और अगर वह एंगल का करियर खत्म करें तो काफी अच्छा होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं