WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में बिग ई अपने WWE टाइटल को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के दौरान इस मैच का ऐलान हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार्स अपने जबरदस्त साइज के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से उम्मीद है कि वो ताकत का भरपूर इस्तेमाल करेंगे और मैच को शानदार बनाने का प्रयास करेंगे।WWE@WWETHIS. IS. HUGE.@WWEBigE will defend his #WWEChampionship against @fightbobby to kick off #WWERaw TOMORROW NIGHT at 8/7c on @USA_Network!7:15 AM · Sep 27, 20212865541THIS. IS. HUGE.@WWEBigE will defend his #WWEChampionship against @fightbobby to kick off #WWERaw TOMORROW NIGHT at 8/7c on @USA_Network! https://t.co/Ku0M2s4Azkहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE के पास Raw में होने वाले टाइटल मैच को खत्म करने के ढेरों विकल्प हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Raw में बिग ई और बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।5- Raw में MVP वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले की जीत का कारण बनेंKenny Majid - The Not-So-Jaded Member of the IWC@akfytwrestlingAfter revitalizing 3 careers culminating with Bobby Lashley winning the WWE Championship? That ALONE secured MVP his spot in the WWE Hall of Fame @The305MVP10:32 AM · Mar 2, 202117539After revitalizing 3 careers culminating with Bobby Lashley winning the WWE Championship? That ALONE secured MVP his spot in the WWE Hall of Fame @The305MVP https://t.co/4Z8U62LNRCबॉबी लैश्ले की सफलता के पीछे MVP का काफी बड़ा किरदार माना जा सकता है। उन्होंने इस सुपरस्टार को टॉप पर पहुंचाने में काफी मदद की है। साथ ही लैश्ले को कई मैचों में सिर्फ MVP की मदद से जीत मिली है। एक बार फिर Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस समय चोट की वजह से MVP बाहर हैं लेकिन WWE ने यह नहीं बताया था कि वो कब वापसी करेंगे। ऐसे में वो काफी जल्दी रिटर्न कर सकते हैं।वो Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले और बिग ई के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। इस दौरान वो बिग ई या फिर रेफरी का ध्यान भटका सकते हैं। इसके बाद लैश्ले अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज कर सकते हैं और 2 बार के WWE चैंपियन बन सकते हैं। देखा जाए तो इससे MVP की वापसी भी खास बन जाएगी। साथ ही Raw का यह एपिसोड भी सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा। WWE के पास इस तरह से मैच खत्म करने का शानदार विकल्प रहने वाला है।