WWE Raw, 5 सितम्बर 2016: 5 मुख्य बातें

पिछला हफ्ता कमाल का था। वहां पर हमने ट्रिपल एच को रिंग में वापस देखा और उन्होंने आते ही सैथ रॉलिन्स को धोखा दिया। इस हफ्ते भी कई घटनाएं घटी, जिनका असर काफी हुआ। रॉलिन्स केवल पेडिग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं। नाया जाक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन वापस हावी दिखाई दिए। स्ट्रोमैन अब लोकल टैलेंट से बढ़कर रॉस्टर टैलेंट बन गए हैं। पिछले हफ्ते हुए अमेरिको के मास्क उतरवाने का बदला ले रहे हैं, सिन कारा। सिजेरो ने वापसी की कोशिश की, लेकिन उन्हें वापस शेमस के हातों मुकी खानी पड़ी। शेमस अब 3-0 से आगे हैं। इस हफ्ते का विमेंस डिवीज़न भी अच्छा था। ये रही इस हफ्ते के रॉ की 5 मुख्य बातें: 1: केविन ओवन्स का शो 016_RAW_09052016hm_0366--94452f57c47d5b7666dcc1a8124fa0e5 अचानक घटित हुए पिछले हफ्ते के शो के बाद मिक फॉली तो चिंतित अंदाज में रिंग की ओर बढ़े, जहाँ पर स्टेफ़नी केविन ओवन्स के जीत का जश्न मनाने की तैयारी में थी। फॉली ने अपनी पूरी कोशिश उन्हें समझाने में की पिछले हफ्ते उनके पति ने जो किया उससे वें वाकिफ हैं। स्टेफ़नी ने इसे कबूल किया और इसपर शर्मिंदा हुई। इसके बाद जैसे ही फॉली लौटे, एक पल का लम्हा था जिसपर हज़ारों शब्द बयान किये जा सकते हैं। स्टेफ़नी ने अपनी आँखें ऊँची की और भयानक दिखी। शायद आपने इसी तरह से इसे इस तरह से न देखा हो। यूनिवर्सल चैंपियन ओवन्स, सूट पहनकर आगे बढ़ते चले जाएं। इसपर दर्शकों की "यू डिज़र्व इट" की चैंट शुरू हुई और इसपर वें एक पक्के हील की तरह दर्शकों पर भड़के। उन्होंने कहा ट्रिपल एच ने सबकुछ तब ठीक किया जब वे 98% का काम कर चुके थे। इसके बाद रॉ को आधिकारिक तौर पर 'केविन ओवन्स शो' बनाने के बाद सैथ रॉलिन्स की एंट्री हुई। 2: द आर्किटेक्ट और द क्वीन 011_RAW_09052016hm_0187--56de7c2dafb6b923f08042b054d205c4 रॉलिन्स एक अच्छे प्रोमो के बीच में आएं और स्टेफ़नी से पूछने लगे कि वो चीज़ जिसके लिए उन्होंने अपना सबकुछ दे दिया, जिसके लिए उन्होंने इतनी चोटें खाई और जिसका भार वें अपने कंधे पर लेकर चले, उसे स्टेफ़नी किसी और को कैसे दे सकती हैं। रॉलिन्स ने साफ़ बात की और इस सेगमेंट में दर्शकों ने भी ढेर सारी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रिंग में मौजूद सभी को धमकी दी, इसपर रॉ की कमिश्नर उन्हें सस्पेंड कर सकती थी। वैसे उन्होंने ओवन्स पर हमला ज़रूर किया। लेकिन फॉली ने ये सुनिश्चित किया कि वे स्टेफ़नी के पालतू जानवर की तरह न दिखे। मैकमैहन से बहस कर के उन्होंने इस निर्णय को पलटा और कहा कि ये सही नहीं है और इसके लिए री मैच होना चाहिए। भले ही इसपर उन्हें बैकस्टेज डांट पड़ी हो। रॉलिन्स और मैकमैहन के बीच के सेगमेंट को अच्छे से किया गया था और दर्शकों ने रॉलिन्स की हर बात पर जमकर तरफदारी की। और रॉलिन्स कोई प्यादे नहीं हैं। वें "राजा और रानी" को अच्छे से जानते हैं। वापस उनके साथ खेल नहीं हो सकता। वें निडर हैं। पूरी तरह से बेबीफेस। 3: अच्छे दोस्त 068_RAW_09052016hm_0606--04822b1dddb891a69d23035d25106a3b रात में क्रिस जैरिको और केविन ओवन्स का थोड़ा सेगमेंट देखने मिले। जब कंपनी के जनरल मैनेजर ने ओवन्स और रॉलिन्स के बीच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रीमैच की घोषणा की और इसपर ओवन्स का फॉली और स्टेफ़नी से आमना-सामान हुआ, तभी क्रिस जेरिको एरीना में आएं। अपने कैनेडियन दोस्त को इस स्तिथि में डालने के लिए जेरिको ने फॉली को बेवकूफ कहा। फॉली ने उनके और रॉलिन्स के बीच मैच की घोषणा की, जिसे Y2J आसानी से हार गए। इस शो में जेरिको ने ओवन्स को अपना सबसे अच्छा दोस्त कहा और दोनों गले लगे। इसके बाद अंत में पिछले हफ्ते अपने साथ हुए गलत तरीके से हार का बदला लेने रोमन रेन्स आएं। यहाँ पर जेरिको दोबारा ओवन्स की सहायता के लिए पहुँच गए, लेकिन इस बार उन्हें स्पीयर का शिकार होना पड़ा। क्या आपको लगता है ये जेरिको बनाम ओवन्स के फिउद के लक्षण है? मुझे तो लगता है। 4: गुरु और शिष्या 021_RAW_09052016ca_1370--bfe57ed8a071f16429b05d86d8c91aba शार्लेट ने बेली के खिलाफ अपने मैच के दैरान अपनी शिष्या डैना ब्रूक से नोट्स लिखने के लिए कहा। कमेंटटर्स ने इस बात पर ध्यान दिया की अभी बेली को आएं कुछ ही हफ्ते हुए हैं और उन्हें बड़ा मौका दिया जा रहा हैं। दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और बेली ने भी घुटने में चोट लगने के बावजूद मैच जीता। शार्लेट ने ब्रूक को एक दायित्व होने के कारण चांटा मारा। अब बेली के पास चैंपियनशिप के लिए शार्लेट से मुकाबला करने का मौका है। इसके अलावा शार्लेट और ब्रूक में भी कोई न कोई मतभेद है। 5: शाशा बैंक्स की बुरी ख़बर 233_RAW_09052016jg_4995--19361a63aa75fb345cbd4fabf40b7472 क्या यहाँ पर डेनियल ब्रायन जैसी स्तिथि होगी? जब सेगमेंट की शुरुआत हुई तब किसी ने सोचा होगा की ये रॉयल रम्बल की वापसी जैसी बात है। शाशा बैंक्स विमेंस रेवोलुशन के बारे में बात करने आई। उन्होंने बताया कि विमेंस डिवीज़न ब्रा और पैंटीज़ में रैसलिंग करनेवाली महिलाओं के दौर से बाहर आ चुकी है। अब वें सुपरस्टार हैं। पुरुषों की तरह ही। उन्होंने कहा कि आज वें जहाँ पर हैं वहां पहुँचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इसीलिए वें रिंग के अंदर अपना 100% देती है और इसी दरम्यान चोटिल होती हैं। ऐसा लगा की ये रिटायरमेंट स्पीच है, लेकिन तभी शार्लेट की ओर से डैना ब्रूक ने आकर उनपर हमला कर दिया। बैंक्स ने उन्हें आसानी से किनारे किया और फिर कहा कि शार्लेट के लिए बुरी ख़बर है, क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में बॉस उनके ख़िताब के लिए आएंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications