WWE Raw, 5 सितम्बर 2016: 5 मुख्य बातें

1: केविन ओवन्स का शो
Ad
016_RAW_09052016hm_0366--94452f57c47d5b7666dcc1a8124fa0e5

अचानक घटित हुए पिछले हफ्ते के शो के बाद मिक फॉली तो चिंतित अंदाज में रिंग की ओर बढ़े, जहाँ पर स्टेफ़नी केविन ओवन्स के जीत का जश्न मनाने की तैयारी में थी। फॉली ने अपनी पूरी कोशिश उन्हें समझाने में की पिछले हफ्ते उनके पति ने जो किया उससे वें वाकिफ हैं। स्टेफ़नी ने इसे कबूल किया और इसपर शर्मिंदा हुई। इसके बाद जैसे ही फॉली लौटे, एक पल का लम्हा था जिसपर हज़ारों शब्द बयान किये जा सकते हैं। स्टेफ़नी ने अपनी आँखें ऊँची की और भयानक दिखी। शायद आपने इसी तरह से इसे इस तरह से न देखा हो। यूनिवर्सल चैंपियन ओवन्स, सूट पहनकर आगे बढ़ते चले जाएं। इसपर दर्शकों की "यू डिज़र्व इट" की चैंट शुरू हुई और इसपर वें एक पक्के हील की तरह दर्शकों पर भड़के। उन्होंने कहा ट्रिपल एच ने सबकुछ तब ठीक किया जब वे 98% का काम कर चुके थे। इसके बाद रॉ को आधिकारिक तौर पर 'केविन ओवन्स शो' बनाने के बाद सैथ रॉलिन्स की एंट्री हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications