क्या यहाँ पर डेनियल ब्रायन जैसी स्तिथि होगी? जब सेगमेंट की शुरुआत हुई तब किसी ने सोचा होगा की ये रॉयल रम्बल की वापसी जैसी बात है। शाशा बैंक्स विमेंस रेवोलुशन के बारे में बात करने आई। उन्होंने बताया कि विमेंस डिवीज़न ब्रा और पैंटीज़ में रैसलिंग करनेवाली महिलाओं के दौर से बाहर आ चुकी है। अब वें सुपरस्टार हैं। पुरुषों की तरह ही। उन्होंने कहा कि आज वें जहाँ पर हैं वहां पहुँचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इसीलिए वें रिंग के अंदर अपना 100% देती है और इसी दरम्यान चोटिल होती हैं। ऐसा लगा की ये रिटायरमेंट स्पीच है, लेकिन तभी शार्लेट की ओर से डैना ब्रूक ने आकर उनपर हमला कर दिया। बैंक्स ने उन्हें आसानी से किनारे किया और फिर कहा कि शार्लेट के लिए बुरी ख़बर है, क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में बॉस उनके ख़िताब के लिए आएंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी