इस हफ्ते की रॉ हुई ओकलोहामा में और शो की शुरुआत हुई मनी इन द बैंक लैडर मैच के सभी 6 प्रतियोगियों से जो रिंग में लैडर के ऊपर चढ़कर बैठे हुए थे।
स्टेफनी मैकमैहन ने पहले ही बता दिया था कि शेन मैकमैहन आज रॉ में नहीं हैं, वो आज छुट्टी पर है। इसका मतलब था, आज का शो स्टेफनी चलाने वाली थी। इसके साथ ही जिस तरह पिछले हफ्ते द क्लब ने जॉन सीना पर हमला किया, उसपर आज एजे स्टाइल्स की प्रतिक्रिया आनी थी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
इस हफ्ते रॉ में एक सरप्राइज़ वापसी देखने को मिली, वो कोई WWE सुपरस्टार नहीं बल्कि वो थे स्मैकडाउन के पूर्व मैनेजर टेडी लॉन्ग। जो यहां पर जुलाई में होने वाले ब्रैंड स्पिल्ट के मद्देनजर स्टेफनी से स्मैकडाउन को लेकर लोबिंग करने आए थे।
इस हफ्ते के रॉ की 5 बड़ी बातें :
1- सीना और स्टाइल्स के बीच बहस
एजे स्टाइल्स ने साफ कर दिया कि सीना के ऊपर जो हमला हुआ, वो उनका प्लान था। वही सीना ने भी कहा की अगर तुम रोमन रेंस को नहीं हारा पाए, तो तुम मुझे कैसे हरा पाओगे। मैं यहां का फेस हूँ और इस जगह को चलाता हूँ मैं।
स्टाइल्स ने वही बातें कही, जो बात सीना कई सालों से सुनते आ रहे हैं, शायद स्टाइल्स कुछ उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्होंने साबित किया है कि सीना को हराया जा सकता हैं।
कई हार्डकोर फैंस इस बात से सहमत भी होंगे।
स्टाइल्स ने कहा कि अगर वो सीना से हार गए तो उनकी ज़िंदगी खत्म हो जाएगी, लेकिन उनके पास क्लब के रूप में अच्छे साथी हैं।
द क्लब ने न्यू डे को काफी मारा और उन्हें टैग टीम मैच में हराया भी। उसके बाद जॉन सीना बीच में आ गए। अंत में विलेन को बेबी फेसिस ने बहुत मारा। इसमे कुछ ज्यादा देखने लायक नहीं था, पर आगे के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।