WWE रॉ, 7 जून 2016: 5 मुख्य बातें

1296

इस हफ्ते की रॉ हुई ओकलोहामा में और शो की शुरुआत हुई मनी इन द बैंक लैडर मैच के सभी 6 प्रतियोगियों से जो रिंग में लैडर के ऊपर चढ़कर बैठे हुए थे। स्टेफनी मैकमैहन ने पहले ही बता दिया था कि शेन मैकमैहन आज रॉ में नहीं हैं, वो आज छुट्टी पर है। इसका मतलब था, आज का शो स्टेफनी चलाने वाली थी। इसके साथ ही जिस तरह पिछले हफ्ते द क्लब ने जॉन सीना पर हमला किया, उसपर आज एजे स्टाइल्स की प्रतिक्रिया आनी थी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इस हफ्ते रॉ में एक सरप्राइज़ वापसी देखने को मिली, वो कोई WWE सुपरस्टार नहीं बल्कि वो थे स्मैकडाउन के पूर्व मैनेजर टेडी लॉन्ग। जो यहां पर जुलाई में होने वाले ब्रैंड स्पिल्ट के मद्देनजर स्टेफनी से स्मैकडाउन को लेकर लोबिंग करने आए थे। इस हफ्ते के रॉ की 5 बड़ी बातें : 1- सीना और स्टाइल्स के बीच बहस एजे स्टाइल्स ने साफ कर दिया कि सीना के ऊपर जो हमला हुआ, वो उनका प्लान था। वही सीना ने भी कहा की अगर तुम रोमन रेंस को नहीं हारा पाए, तो तुम मुझे कैसे हरा पाओगे। मैं यहां का फेस हूँ और इस जगह को चलाता हूँ मैं। स्टाइल्स ने वही बातें कही, जो बात सीना कई सालों से सुनते आ रहे हैं, शायद स्टाइल्स कुछ उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्होंने साबित किया है कि सीना को हराया जा सकता हैं। कई हार्डकोर फैंस इस बात से सहमत भी होंगे। स्टाइल्स ने कहा कि अगर वो सीना से हार गए तो उनकी ज़िंदगी खत्म हो जाएगी, लेकिन उनके पास क्लब के रूप में अच्छे साथी हैं। द क्लब ने न्यू डे को काफी मारा और उन्हें टैग टीम मैच में हराया भी। उसके बाद जॉन सीना बीच में आ गए। अंत में विलेन को बेबी फेसिस ने बहुत मारा। इसमे कुछ ज्यादा देखने लायक नहीं था, पर आगे के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 2- लिंच का पलटवार 78 शार्लेट का अपने पिता को अपने करियर से बाहर निकालना काफी खराब था और दिल तोड़ने वाला था, लेकिन उनका रिक फ्लेयर को अपने बीच से हटाना काफी सही फैसला था और फैंस भी यही चाहते थे, क्योंकि रिक उनके सारे मैच में दखल दिया करते थे। बैकी लिंच ने डैना ब्रूक से कहा कि शार्लेट को किसी की भी परवाह नहीं हैं और उन्हें कोई मतलब नहीं हैं कि उनके साथ कौन हैं। उन्हें सिर्फ अपने आप से ही मतलब है, वो तुम्हारे साथ भी वो ही करेंगी जो उन्होने रिक फ्लेयर के साथ किया। यह कोई यादगार पल तो नहीं था, पर यह देखकर अच्छा लगा कि अब सारी स्पॉटलाइट रिक फ्लेयर से उठकर वापस डिवास पर आ गई हैं। यह देखना होगा कि इस जोड़ी का आगे क्या होगा। 3- रेंस और रोलिन्स का प्रोमो wfeपिछले हफ्ते रेंस और रोलिन्स की कहानी को इतना खींचा गया कि इस हफ्ते दोनों आमने सामने ही नहीं आए। दोनों को अलग अलग विडियो चला जिसमे इनकी हिस्ट्री दिखाई गई, पहले शील्ड में रहते हुए और उसके बाद जब रोलिन्स ने उन्हें धोखा दिया था। दोनों विडियो एक दूसरे से काफी अलग थी, एक में जहां रेंस का पक्ष रखा गया तो दूसरे में रोलिन्स का। इन दोनों की भिड़ंत को देखते हुए, यह तरीका शानदार था। इन दोनों की दुश्मनी में काफी कुछ बाकी हैं। इनकी दुश्मनी को एक चीज़ और अच्छा सकती हैं वो है, इसमे डीन एम्ब्रोस का शामिल होना। 4- सच्चे दोस्त 234 इस हफ्ते की रॉ में एंजों अमोरे और बिग कैश का सामना हुआ वॉडविलंस से। एंजो को एक बार फिर उसी तरह गिराने की कोशिश की गई थी, जिस तरह वो पिछली बार चोटिल हुए थे। अमोरे इस बार अपने आप को बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद कैश को काफी गुस्सा आया और उन्होने वॉडविलंस को खूब पीटा। इन सबसे इन दोनों की दोस्ती भी सामने आई। कैश ने पहले भी बताया था कि जब एंजों चोटिल हुए थे तो वो काफी डर गए थे। इससे यह टीम काफी मजबूत हुई हैं और सब इनकी दोस्ती को पसंद भी कर रहे हैं। शील्ड के बाद ऐसी दोस्ती पहली बार देखने को मिली हैं। 5- टैग टीम मैच 022_RAW_06062016cm_0179--83787ccdc193fcdcf5e519b571c0abcb इस हफ्ते की शुरुआत हुई मनी इन द बैंक के प्रतियोगियों के साथ हुई। इसके बाद म्यूजिक बजा, एक ऐसे शक्स का जिसका काम मानों सिर्फ टैग टीम मैच रखना ही हैं। टेडी लॉन्ग, स्मैकडाउन के पूर्व मेनेजर बाहर आए, जिसकी वजह से स्टेफनी को भी बाहर आना पड़ा। उसके बाद लॉन्ग ने कहा कि वो स्मैकडाउन को चलाना चाहते हैं। सबको पता था कि ऐसा नहीं होने वाला है, लेकिन इसके पीछे का कारण यह बताना की ब्रैंड स्पिल्ट जल्दी ही होने वाला हैं। उसके बाद टेडी लॉन्ग ने रॉ के लिए टैग टीम मैच रखा, ब्रीजैनगो और गोल्डन ट्रुथ के बीच। यह मैच उस तरह नहीं गुज़रा जैसे कि उम्मीद थी। बैकस्टेज में स्टेफनी के साथ बातचीत करते हुए उन्होने मनी इन द बैंक के लिए फैटल 4 वे मैच का आइडिया दे दिया, एंजों/कैश, द क्लब, वॉडविलंस और न्यू डे के बीच। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications